चंडीगढ़। हरियाणा में एक बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामला परीक्षा केंद्र से परीक्षा पत्र बाहर जाने से जुड़ा हुआ है, जिससे प्रदेश की परीक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शिक्षा विभाग पर कसा शिकंजा, 5 इनविजीलेटर पर FIRमुख्यमंत्री ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए हैं। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए 5 इनविजीलेटर (4 सरकारी और 1 निजी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा, चारों सरकारी इनविजीलेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र के दो सुपरवाइजर भी निलंबितजांच में मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर परीक्षा केंद्र के दो सेंटर सुपरवाइजरों को भी निलंबित कर दिया गया है। इन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने और परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने में विफल रहने के आरोप हैं। विद्यार्थी और बाहरी लोग भी संदेह के घेरे मेंमामले में 4 बाहरी लोगों और 8 विद्यार्थियों की संलिप्तता सामने आई है। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों की भूमिका की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी। पुलिस विभाग में भी गिरी गाज, 25 पुलिसकर्मी सस्पेंडपरीक्षा केंद्र की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। प्रारंभिक जांच के बाद सरकार ने 25 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें 4 डीएसपी, 3 एसएचओ, 1 चौकी इंचार्ज समेत कुल 25 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पर परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है। मुख्यमंत्री का सख्त संदेश – कड़ी कार्रवाई जारी रहेगीमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हरियाणा में परीक्षा प्रणाली की पवित्रता को कोई भी दूषित नहीं कर सकता। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग और पुलिस को मामले की विस्तृत जांच करने और परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय अपनाने का भी आश्वासन दिया है। आगे की कार्रवाई क्या होगी?पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग की एक संयुक्त टीम इस मामले की गहराई से जांच करेगी।दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।भविष्य में परीक्षा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई नीतियां लागू की जाएंगी।इस बड़े एक्शन के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और कौन-कौन से बड़े खुलासे होते हैं। Post navigation सूटकेस में मिली युवती की लाश, कांग्रेस से था गहरा नाता, भारत जोड़ो यात्रा में भी हुई थीं शामिल ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद मिलेगी – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी