परिषद चेयरमैन पद अनुसूचित वर्ग के लिए किया गया आरक्षित

पुराना पटौदी और हेली मंडी पालिका क्षेत्र एवं 9 गांव मिलकर बना परिषद

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में विभिन्न 22 वार्ड पार्षद का होगा चुनाव

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । मंगलवार 11 फरवरी से स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के लिए मंगलवार को पहले दिन कोई भी नामांकन किसी भी उम्मीदवार के द्वारा दाखिल नहीं किया गया । पटौदी के रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम दिनेश लुहाच ने इस बात की पुष्टि की है कि नामांकन के पहले दिन चेयरमैन सहित वार्ड पार्षद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन की प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी। 18 फरवरी को प्राप्त हुए नामांकन की जांच की जाएगी । 19 फरवरी को नामांकन वापस लेने के साथ ही उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

गौर तलब है कि हेली मंडी और पटौदी पालिका भंग होने के लंबे अरसे के बाद पटौदी के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश की मांग पर खट्टर सरकार के कार्यकाल में पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का गठन कर इसकी अधिसूचना जारी की गई। इसके बाद से सबसे अधिक चेयरमैन की दावेदारी को लेकर चुनाव लड़ने के उम्मीदवार अपना अपना जनसंपर्क बनाने में रात दिन एक किए रहे। लेकिन वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के दौरान यहां पर परिषद चेयरमैन का पद निकल गए ड्रा के माध्यम से अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित निकला। कुल मिलाकर पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में विभिन्न वाइस वार्ड में चुनाव होने हैं इनमें से अनुसूचित वर्ग के लिए वार्ड नंबर 2 3, 13, 19 और 21 आरक्षित किए गए हैं । इसमें भी अनुसूचित वर्ग की महिला के लिए वार्ड नंबर 3 और 19 आरक्षित है । इसी प्रकार से पिछड़ा वर्ग ए के लिए वार्ड नंबर 5 और 10 तथा इसमें भी महिला के लिए वार्ड नंबर 10 आरक्षित किया गया है । पिछड़ा वर्ग भी के लिए वार्ड नंबर 20 और 22 तथा महिला के लिए इसी वर्ग में वार्ड 20 आरक्षित घोषित है । सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड नंबर 4, 7, 9 तथा 12 घोषित किए गए हैं । सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के वार्ड संख्या 1, 6, 8, 11, 14, 15, 16, 17 और 18 निर्धारित किए गए हैं।

मंगलवार को दिनभर विभिन्न कंप्यूटर सेंटर और सीएससी सेंटर पर चुनाव लड़ने के दावेदार अपने-अपने दस्तावेज पूरे करवाते हुए देखे गए। चुनाव लड़ने के दावेदारों में आसपास के गांव के सरपंच से लेकर पुराना हेली मंडी और पुराना पटौदी नगर पालिका क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन सहित पार्षद भी शामिल हैं। इतना ही नहीं भाजपा और कांग्रेस के द्वारा सिंबल पर चुनाव लड़वाने की घोषणा और मांगे गए आवेदन को देखते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले बड़े और प्रभावशाली पॉलिटिकल परिवार के सदस्य भी अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूरी तरह से गंभीर होकर सक्रिय होते हुए दिखाई दे रहे हैं । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद का पहला चेयरमैन के लिए कौन उम्मीदवार मुख्य मुकाबले में होंगे ? विभिन्न वार्डों से कितने कितने उम्मीदवार पार्षद की दावेदारी के साथ सामने आएंगे ? यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगा।

error: Content is protected !!