पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित

भाजपा नेताओं की घोषणा पार्टी सिंबल पर ही लड़े जाएंगे चुनाव

कांग्रेस पार्टी के नेताओं के द्वारा अभी तक नहीं लिया गया ठोस फैसला

पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने से उम्मीदवार के पक्ष में खुलकर उतरते कार्यकर्ता

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । नवगठित पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के चेयरमैनशिप के लिए बड़े अनुभवी और पुराने चेहरों के बीच परोक्ष या फिर परोक्ष मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। अभी तक चेयरमैनशिप के दावेदार उम्मीदवारों के द्वारा खुलकर कुछ भी नहीं बोला जा रहा है। इसका मुख्य कारण यही बताया गया है कि दावेदार उम्मीदवारों के बायोडाटा मौजूदा चुनाव प्रभारी नेताओं या फिर चुनाव कमेटी के द्वारा मांगे गए हैं । अंतिम फैसला कमेटी का ही होगा, जिसमें यह स्पष्ट हो सकेगा की पार्टी और नेताओं के द्वारा किस उम्मीदवार पर भरोसा करते हुए जनता के बीच भेजा गया।

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष पद एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव और टिकट के दावेदार उम्मीदवारों पर नजर डाली जाए तो कांग्रेस और भाजपा की टिकट लेने वालों की संख्या कुल मिलाकर पांच दर्जन से भी अधिक कहीं जा सकती है । लेकिन टिकट का फैसला पार्टी नेतृत्व के द्वारा किया गया और टिकट मिलने के बाद अपने आप को पार्टी और पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित और वफादार बताने के दावेदार की जो भूमिका रही, उस पर मौजूदा समय में चर्चा करना भी उचित नहीं है।

हरियाणा में हैट्रिक सरकार बनाने वाली भाजपा नेतृत्व के द्वारा कहा जा चुका है कि  स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर ही अपने उम्मीदवारों को जनता के बीच में भेजा जाएगा। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के निकाय चुनाव प्रभारी और चुनाव कमेटी ठोस फैसला नहीं कर सकी है की पार्टी सिंबल पर उम्मीदवार जनता के बीच भेजे जाए। उम्मीदवार सहित जीत के प्रबल दावेदार उम्मीदवारों को ही कांग्रेस पार्टी के द्वारा समर्थन किया जाए । जानकारों का कहना है कि भाजपा हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो, पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने का सबसे महत्वपूर्ण और प्लस पॉइंट यही है कि पार्टी कैडर के कार्यकर्ता और समर्थक खोलकर पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में सक्रिय होकर जीत सुनिश्चित करने के लिए रात दिन एक किए रहते हैं।

अभी तक के मिल रहे संकेतों के मुताबिक विधायक रह चुके परिवार के सदस्य पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव के लिए ठोस रणनीति पर काम कर रहे हैं । इसी प्रकार से ऐसे नाम की भी चर्चा लोगों के बीच बनी हुई है जो नेता विधानसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में शामिल होते हुए भी चुनाव की टिकट लेने में नाकाम रहे। इसी प्रकार से ऐसे पूर्व जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी दावेदारी परोसी जा रही है जो की अपने समय में पालिका के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं । वही ऐसे चेहरे और नाम भी चर्चा में है जो की पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए अपनी किस्मत आजमाने के वास्ते गंभीरता से चुनाव की तैयारी में लगे हैं। बहरहाल इंतजार इसी बात का है कि भाजपा और कांग्रेस के द्वारा पार्टी सिंबल पर या फिर समर्थन देते हुए उम्मीदवारों की पीठ मजबूत की जाएगी। इतना तो निश्चित है कि मुख्य मुकाबला चेयरमैनशिप के लिए पार्टी सिंबल के दावेदार उम्मीदवारों के बीच ही होगा। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं की पहली बार हो रहे पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद चुनाव में अन्य दावेदार उम्मीदवार भी कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।

error: Content is protected !!