-गरीबी से नहीं गरीबों से मुक्ति वाला बजट, किसानों के लिए पुरानी स्कीम
-खाद्य पदार्थों के दामों, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई

गुरुग्राम। शनिवार को पेश किए गए देश के आम बजट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि आम व गरीब आदमी के लिए आम बजट में कुछ नहीं दिया गया। ना तो खाद्य पदार्थों के दामों में कुछ कमी की गई और ना ही पेट्रोल डीजल सस्ता किया गया। गरीबों, किसानों की हितैषी होने का ढोंग करने वाली भाजपा सरकार अपने बजट के माध्यम से देश पर बोझा ही साबित हुई है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा का यह बजट गरीबों से नहीं गरीबों से मुक्ति दिलाने वाला बजट है। गरीबों, आम आदमी पर मार देने वाला बजट है। इस बजट से किसी बड़े बदलाव और किसी राहत की उम्मीद करना भी बेमानी है। भाजपा सरकार आंकड़ों की जादुगरी से ही बजट पेश करके अपनी पीठ थपथपा रही है। सरकार ने आम बजट में आम लोगों की आवश्यकताओं की जरुरतों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए मजबूत व प्रभावी नीतियां होनी चाहिए। लेकिन भाजपा सरकार की नीयत में खोट है, इसलिए नीतियां मजबूत नहीं बना रही। विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात सरकार द्वारा की गई थी। डावर ने कहा कि कहा कि इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। एनडीए के दूसरे सहयोगी राज्य आंध्र प्रदेश को बजट में अनदेखी की गई है।
पंकज डावर ने कहा कि बजट पूरे देश का है, लेकिन सरकार का उन राज्यों पर ज्यादा फोकस रहा है, जिन राज्यों की लोकसभा सीटों से भाजपा ने सरकार बनाई है। निकट भविष्य में जहां चुनाव होने हैं। उन्हें बजट में विशेष अहमियत दी गई है।
बिहार में मखाना बोर्ड का ऐलान इसका प्रमाण है। पंकज डावर ने कहा कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था करने वाली भाजपा सरकार दिखावे और ढकोसलों की सरकार है। सरकार को देश की नहीं चुनावों की चिंता रहती है। प्रधानमंत्री दिल्ली चुनाव में जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं। इससे देश को यह लगता है कि वे प्रधानमंत्री सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के हैं। देश के लोगों के लिए सुविधाओं को लेकर अब देश की सरकार विजन रहित हो गई है। देश पर कब्जा करने जैसी सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम कर रही है।