रोहतक। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना रिश्वत कोई भी सरकारी कार्य नहीं होता। चाहे तहसील हो, आबकारी एवं कराधान विभाग, मार्केट कमेटी, प्रदूषण विभाग या नगर निगम—हर सरकारी विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
बजरंग गर्ग ने निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सरकार के चहेते ठेकेदारों को करोड़ों के घोटाले करने की खुली छूट दे रखी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी आईडी सर्वे का ठेका एक प्रभावशाली व्यक्ति के नजदीकी को देकर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। नतीजतन, जनता बीते ढाई साल से अपनी प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रही है, और यहां भी रिश्वत दिए बिना काम नहीं हो रहा।
“बिना रिश्वत तहसीलों में रजिस्ट्री और इंतकाल तक नहीं होते”
गर्ग ने तहसील कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत दिए रजिस्ट्री और इंतकाल तक नहीं होते। उन्होंने दावा किया कि सरकारी अफसरों ने अपने खास दलालों को नियुक्त कर रखा है, जो अपने इशारे पर तहसीलदार से काम करवाते हैं। अगर कोई व्यक्ति रिश्वत की शिकायत करता है, तो जवाब मिलता है कि “ऊपर तक मंथली देनी पड़ती है”।
“इंस्पेक्टरीराज खत्म कर भ्रष्ट अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई”
गर्ग ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की कि हरियाणा में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकारी अधिकारियों पर सख्त लगाम लगाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को इंस्पेक्टरीराज से मुक्ति पानी होगी। उन्होंने मार्केट कमेटी, आबकारी एवं कराधान, प्रदूषण विभाग और तहसीलों में चल रहे खुलेआम अवैध सेवा शुल्क के खेल पर तुरंत रोक लगाने और दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
“हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही, फायरिंग और फिरौती की घटनाएं बढ़ीं”
बजरंग गर्ग ने यह भी कहा कि हरियाणा में अपराधी बेखौफ होकर व्यापारियों और उद्योगपतियों से फिरौती वसूल रहे हैं। आए दिन फायरिंग और मंथली वसूली के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने मांग की कि व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर कानून लागू किया जाए।
व्यापारी संगठनों ने किया समर्थन
प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार मंडल घड़ी एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गौरव मित्तल, प्रदेश महासचिव रमेश खुराना, जिला प्रधान पंकज सचदेवा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव अत्री, कमलेश चहल, प्रेम आहूजा, महेश आहूजा, संजय सोनी, गुलशन गिरधर, सुनील बड़क, नवक्षेत्रपाल एडवोकेट, जितेंद्र बधवा, राजकुमार आहुजा, राजकुमार जिंदल, पंकज सपड़ा, रामजी गहलोत, प्रिंस साहनी और प्रवीण वधवा सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
“भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार को निर्णायक कार्रवाई करनी होगी”—बजरंग गर्ग
बजरंग गर्ग ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाई गई, तो व्यापारी वर्ग और आम जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में पारदर्शी प्रशासन लागू करने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है।