गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: जिला न्यायालय परिसर में हरी किशन सिविल जज जूनियर डिवीजन गुरुग्राम ने न्यायालय प्रांगण में 76वा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर मनाया गया। उसके बाद सिंबल ऑफ नालेज भारत रत्न बाबा साहब,डॉ.बी.आर अम्बेडकर.जी प्रतिमा पर डॉ बी अम्बेडकर जी एवं अन्य विभिन्न सामाजिक सगठनों से जुड़े वरिष्ठ लोगों एवं अधिवक्ता सहित पुष्पों की माला अर्पण कर उनको मोमबत्तियां लगाकर अपने श्राद्धसुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजली दी।

उन्होंने गणतंत्र दिवस एवं संविधान लागू किए जाने सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारा गणतंत्र भारतीय संविधान की अद्वितीयता, लोकतांत्रिक मूल्यों की उत्कृष्टता और हमारी विविधता में एकता का प्रतीक है।आइए, हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के अपने संकल्प को और मजबूत करें।

उपस्थित सभी ने 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सामूहिक रूप से कहा कि आज का दिन और भी खास है क्योंकि संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। आज सबसे पहले मैं देश के उन सभी महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करते है और श्रद्धांजलि अर्पित करते है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद,संप्रभु व लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सकें। इन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इसके अलावा हम उन जाबांज सैनिकों को भी नमन करते है जो सीमाओं पर परिवार से दूर रहकर मुश्किल परिस्थितियों में हिंदुस्तान की सुरक्षा में डटे हैं और जो शहीद हो चुके हैं। उनकी बहादुरी और सतर्कता के बिना हम उन प्रभावशाली उपलब्धियों को प्राप्त नहीं कर सकते थे जो हमने आजादी के बाद हासिल कर ली हैं।

हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद जरूर हुआ था लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 ही वह दिन था जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना। इसी वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वो दिन था जब से हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून है और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है।

इस मौके पर डॉ बी आर अम्बेडकर सभा (रजि.) Sec 4 गुरुग्राम के पूर्व प्रधान जितेंद्र कुमार,पूर्व प्रधान संत लाल जोतरीवाल ,पूर्व प्रधान रतन सिंह बडगूजर जी, जगबीर फुलिया जी,वरिष्ठ अधिवक्ता सूबे सिंह यादव ,अधिवक्ता प्रेम सिंह सहरावत ,अधिवक्ता महादेव शर्मा , अधिवक्ता परविंदर ,अधिवक्ता शुभम वास्तव, करण लोहिया जी/जिला गुरुग्राम बार एसोसियन की ज्वाइंट सेकेट्री अधिवक्ता दीपिका खन्ना जी,वीना हंस साक्षी जी,अधिवक्ता नितिन जी,अधिवक्ता दलबीर सिंह, अधिवक्ता कमल सिंह खींची जी अधिवक्ता नरेश चौहान, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार जी एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *