गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: – गुरुग्राम नगर निगम जोन टू के संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने शनिवार को पालम विहार का दौरा किया और वहां के नागरिकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहरी चर्चा हुई।

बैठक में सीवरेज सिस्टम, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था, सडक़ की स्थिति, जलभराव, वाटर हारवेस्टिंग,पार्कों की स्थिति समेत अन्य स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। डा. यादव ने इन समस्याओं को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया और नागरिकों से सहयोग की अपील की। संयुक्त आयुक्त ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा, “हमारे शहर को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने में हर एक नागरिक का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। हमें मिलकर काम करना होगा ताकि गुरुग्राम को एक आदर्श शहर बना सकें।”

वहीं निवर्तमान निगम पार्षद ने कहा- इस बैठक के माध्यम से नागरिकों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे पालम विहार में विकास और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

बैठक में निवर्तमान निगम पार्षद सी-1 ब्लॉक से ओपी यादव, आई ब्लॉक से विपिन सुनेजा, एफ ब्लॉक से भानू पांडे, एच ब्लॉक से अजय चौधरी,कनिष्ठ अभियंता गुलशन यादव, निशुपाल गुलिया व अमित तथा सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा उपस्थित थे।

अधिकतर आरडब्ल्यूए ने बनाई दूरी

वहीं क्षेत्र में जॉइंट कमिश्नर के दौरे को लेकर अधिकतर आरडब्ल्यूए ने दूरी बनाए रखी, क्षेत्रवासियों में चर्चाएं थी कि उनका दौरा केवल दिखावा मात्र था, जिसमें पूर्व पार्षद केवल अपनी वाहवाही बटोरना चाह रहा था। जबकि क्षेत्रवासी गांव मुल्लाहेड़ा, चौमा,काटरपुरी व डुणडाहेडा की अनेक समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं, जिससे जॉइंट कमिश्नर तथा निगमायुक्त को भी अवगत करा चुके हैं, यहां तक कि समाधान शिविर में भी मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन अधिकारी मौन बने हुए हैं। क्षेत्र वासियों का कहना था कि पूर्व पार्षद के ऑफिस में ही हमेशा असमर्जी के तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी चल रहे हैं, जिस पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में पूर्व पार्षद के खिलाफ लोगों मे रोष व्याप्त है। वहीं उन पर गंभीर आरोप भी अवैध कब्जे के लगा रहे हैं। जॉइंट कमिश्नर का दौरा केवल ढकोसला बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *