*अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए अंसभव कार्य को संभव करने में कड़ा संघर्ष किया : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*

*अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे : अनिल विज*

*28 फरवरी तक डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सभी कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें अधिकारी : नागरिक उड्‌डयन मंत्री विपुल गोयल*

*अम्बाला छावनी से अयोध्या, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के लिए सामान्य फ्लाईट्स भी चलाई जाएंगी : सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह*

*डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी से विमान सेवा प्रारंभ करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुलिस एवं अन्य विभागों की बैठक एवं वीसी हुई संपन्न
*

चंडीगढ़ , 26 जनवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट निर्माण अंसभव कार्य था उसे संभव करने में बड़ा संघर्ष किया गया है। अम्बाला छावनी बहुत पुराना जंक्शन है, यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र का विकास एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

श्री विज आज शाम डोमेस्टिक एयरपोर्ट अम्बाला छावनी में एयरपोर्ट से फ्लाइट्स प्रारंभ करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बोल रहे थे। बैठक में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए विभागीय अधिकारी तेजी लाए तथा इसी कार्य के तहत जल्द एमओयू साईन किया जाए ताकि तथा स्टाफ यहां तैनात किया जा सके। उन्होंने बैठक से पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सुरक्षा की दृष्टि से जो मशीनरी व अन्य उपकरण यहां पहुंचे थे उनका भी अवलोकन किया। उन्होंने विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए एजेंडा में बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एयरपोर्ट से विमान सेवा को प्रारंभ करने के लिए जल्द चंडीगढ़ में अगली बैठक भी की जाएगी।  

इससे पहले, श्री विज ने डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नई आई बैगेज स्कैनर मशीन एवं अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह बांगड, एवीएसईसी ट्रेनिंग एंड ऑडिट एएआई मैनेजर रीना बंसल, ईडी सिक्योरिटी एआई एस.के. मलिक, कंसलटैंट एचएडीसी कैप्टन आशुतोष वशिष्ट, सिविल एविएशन से प्रोजैक्ट डायरैक्टर एएस गिल, प्रोजैक्ट कंसलटैंट एमएस दुहान, जरनल मैनेजर इंजिनियरिंग एएआई आरके यादव, कैंट एसडीएम सतेंद्र सिवाच, पीडब्ल्यूडी एसई हरपाल, एक्सईएन रितेश अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

28 फरवरी तक डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर सभी कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें अधिकारी : नागरिक उड्‌डयन मंत्री विपुल गोयल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी तक डोमैस्टिक एयरपोर्ट से सम्बन्धित जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं, उन्हें करना सुनिश्चित करें। सिक्योरिटी ट्रेनिंग के तहत बैज के हिसाब से प्रशिक्षण दिलवाएं और आज बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है उन कार्यों को भी प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को एयरपोर्ट से विमान सेवा जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट बनवाकर असंभव कार्य को संभव किया : सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह

इस मौके पर सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह बांगड ने कहा कि ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाकर जो असंभव था उसे संभव किया है। उन्होंने कहा कि आज जितने भी मुद्दे थे उन पर विस्तृत चर्चा की गई है। पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द विमान सेवा प्रारंभ हो। इसी को लेकर आगामी मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है। वहां पर इन सभी बिंदुओं पर चर्चा करके इनका निपटान किया जाएगा।

अम्बाला छावनी से अयोध्या, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के लिए सामान्य फ्लाईट्स भी चलाई जाएंगी : सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह

सिविल एविएशन एडवाईजर डा. नरहरि सिंह बांगड ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने में अब केवल छोटे-मोटे कुछ तकनीकी मुद्दे है जिनकी समीक्षा करके विमान सेवा प्रारंभ की जाएगी। एयरपोर्ट से अयोध्या, लखनऊ के अलावा अन्य शहरों के लिए सामान फ्लाईट्स भी चलाई जाएगी तथा जल्द ही एयरपोर्ट से सम्बन्धित सभी कार्यों को पूरा करवा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *