विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सरकार दलित की बेटी को दिलाएगी पूरा न्याय

दोषियों को मिलेगी सजा

रोहतक/चंडीगढ़, 1 जनवरी हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने लोहारू के शारदा कॉलेज सिंघानी की छात्रा दीक्षा की आत्महत्या मामले के संदर्भ में कहा कि सरकार द्वारा दलित की बेटी को पूरा न्याय दिलवाया जाएगा तथा दोषी व्यक्तियों को पूरी सजा दिलवाई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हाईकमान के नेताओं से शारदा कॉलेज के चेयरमैन एवं लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोहारू स्थित शारदा कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दीक्षा पुत्री जगदीश ने आर्थिक तंगी की वजह से फीस जमा न करवाने पर परीक्षा में न बैठने के संदर्भ में गत 24 दिसंबर की रात को आत्महत्या कर ली थी। इस कॉलेज का संचालन लोहारू के विधायक के रिश्तेदार हनुमान सिंह व राहुल द्वारा किया जा रहा है। छात्रा ने कॉलेज संचालकों से फीस माफ कर परीक्षा में बैठने की गुहार लगाई थी। राहुल तथा कॉलेज की प्राचार्या ने छात्रा पर गलत कार्य के लिए दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि विधायक राजबीर फरटिया ने चुनाव से पूर्व छात्राओं के लिए मुफ्त शिक्षा तथा मुफ्त बस सुविधा का वायदा किया था, जिस पर भरोसा करते हुए जनता ने उन्हें विधायक चुना है। उन्होंने कहा कि छात्रा के पिता ने विधायक से फोन पर बात कर फीस माफ करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर दलित विरोधी होने के लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगी तथा किसी भी तथ्य को छुपाया नहीं जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सिंह सैनी है किसान हितैषी :-
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी किसान हितैषी है। केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष किसान सम्मान निधि के तौर पर करोड़ों किसानों को 6000 रुपए की वार्षिक राशि खातों में भेज रही है। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए अनेक फैसले लिए गए है। उन्होंने प्रदेश वासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशियां लेकर आए। हर व्यक्ति नववर्ष में स्वस्थ रहे तथा उन्नति करें।

भाजपा के नेतृत्व में सरकार द्वारा छात्राओं को घर से कॉलेज/विश्वविद्यालय तक सुरक्षित सफर करवाया मुहैया :-
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार द्वारा छात्राओं को गांव से कॉलेज व गांव से विश्वविद्यालय तक परिवहन विभाग की बसों में सुरक्षित सफर की सुविधा मुहैया करवाई गई है। सरकार द्वारा छात्राओं को परिवहन विभाग की बसों में 150 किलोमीटर तक बस पास सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि एक दलित छात्रा ने उन्हें परिवहन मंत्री के समय पत्र लिखा था कि वे 60 किलोमीटर से ज्यादा दूर कॉलेज होने की वजह से कई बार कॉलेज में नहीं पहुंच सकी क्योंकि वह बस का किराया देने में असमर्थ थी और उपस्थिति कम होने की वजह से वह परीक्षा में फेल हो गई। जब उन्होंने यह पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनाया तो उन्होंने बस पास की दूरी को 150 किलोमीटर करने की स्वीकृति प्रदान की। सरकार द्वारा स्नातक तक छात्राओं की फीस माफ की गई है तथा 20 किलोमीटर के क्षेत्र में सरकारी या निजी महाविद्यालय स्थापित किए गए है।

इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, दिनेश शास्त्री, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राज कमल सहगल, नागेंद्र शर्मा, सुरेश किराड़, पहरावर के पूर्व  सरपंच प्रवीन सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!