हिसार – आज वानप्रस्थ सीनियर सिटीज़न क्लब परिसर में नव वर्ष पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । हवन का संचालन श्री प्रमोद जी, प्रिंसिपल , ब्रह्ममहाविद्यालय ने किया । उन्होंने मंत्रोचारण के साथ भजन भी सुनाए ।

क्लब के महासचिव डा: जे. के. डांग ने बताया कि वानप्रस्थ में पहली बार हवन – यज्ञ का आयोजन किया गया है । उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष आपके लिए मंगलमय हो । आपके जीवन में ख़ुशियाँ बनी रहें । ईश्वर करे आप सब स्वस्थ रहें । हमेशा मुस्कुराते रहें और आगे बढ़ते रहें । इसी प्रकार आप हमेशा समाज की सेवा करते रहें ।

डा: दावीना अमर ठकराल ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में स्वरचित कविता “ नव वर्ष हम से कुछ कह रहा है,
आने वाला हर पल हम से कुछ माँग रहा है।
मटमैले विचारों को पीछे छोड़ दें,
संकीर्णता की दीवारों को हम तोड़ दें।
बदल कर जीने का कुछ अंदाज़,
भारतीय संस्कृति को दिल से अपना लें ….”

प्रस्तुत की

श्रीमती राज गर्ग ने स्वरचित कविता “
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, अभिनंदन नव वर्ष तुम्हारा.
दे कर नवल प्रभात विश्व को, हरो त्रस्त जगत का अँधियारा.
हर मन को दो तुम नयी आभा, बोले लोग प्रेम की भाषा
समझें जीवन की सच्चाई, पाटे सब कटुता की खाई.
ममता की शीतल छाया में जिए सुखद जीवन जग सारा.
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा…,.” पेश की

डा: सुनीता सुनेजा ने एक भजन “ तू है सच्चा पिता सारे संसार का ओम प्यारा तू ही तू ही है रक्षक हमारा…,. “ अपनी सुरीली आवाज़ में सुनाया।

वहीं डा: सुनीता जैन ने प्रसिद्ध कवि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा लिखित कविता “ नूतन वर्षाभिनंदन “
नूतन का अभिनंदन हो
प्रेम- पुलकित जन- जन हो!
नव- स्फूर्ति भर दे नव- चेतन
टूट पड़ें जड़ता के बंधन,
शुद्ध,स्वतंत्र वायुमंडल में
निर्मल तन, निर्भय मन हो!
प्रेम- पुलकमय जन- जन हो,
नूतन का अभिनंदन हो! ……”
सुंदर ढंग से पेश की ।

दूरदर्शन से सेवानिवृत निदेशक श्री अजीत सिंह ने अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक अल्फ्रेड, लॉर्ड टेनीसन की कविता इनोमेरियम का हिंदी अनुवाद ‘ बजो, ऐ निरंकुश घंटियों ‘
“ बजो, बेलगाम घंटियों, अनंत आकाश तक
उड़ते बादल, शीतल प्रकाश तक:
यह साल आज रात, हो रहा है ख़त्म;
बजो, बेलगाम घंटियों, और हो जाने दो अंत
बीते को बीत जाने दो, नव का करो स्वागत
बजो, हर्षित घंटियों, हिम के पार भी
बीत रहा है यह वर्ष, जाने दो बीत
झूठ को जाने दो, सच का करो स्वागत..,” पेश की

क्लब के अध्यक्ष श्री दयानंद बैनीवाल ने अपने संदेश मे वानप्रस्थ के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि साल 2025 आप के जीवन में सुख समृद्धि और ख़ुशियाँ लेकर आए । उन्होंने बताया कि गीता में भी यज्ञ- हवन का उल्लेख किया गया है और मनुष्य मात्र के जीवन के लिए उपयोगी बताया गया है । श्रीमति सरोज ग्रेवाल ने अपने हास्य अभिनय के साथ सब को हँसने के लिए विवश कर दिया ।

इस अवसर पर क्लब के तीन सदस्यों क्रमश: श्रीमति सुदेश कालड़ा, श्री एस. एस. मल्हान एवं श्री एस.एन. कालड़ा ने अपना जन्मदिन मनाया । सब सदस्यों ने उनको बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएँ दी । श्रीमति सुदेश कालड़ा और श्री एस. एन कालड़ा ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए।

सबने मिल कर प्रसाद का आनंद उठाया । डा: डांग ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बहल दंपति का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!