गुरुग्राम भारत का प्रथम जिला बना जिसमें प्रत्येक थाना में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया है।

गुरुग्राम पुलिस की तरफ से डॉ अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा प्राप्त किया गया अवार्ड।

गुरुग्राम: 28 नवम्बर 2024 – दिनाँक 27.11.2024 को नवज्योति इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल डॉ राज भूषण, (यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट जल शक्ति), श्री तेजपाल तंवर (MLA सोहना), श्री आनंद शेखर (एडिशन मिशन डायरेक्टर NITI आयोग) व डॉ किरण बेदी (पूर्व उप-राज्यपाल, पांडुचेरी), द्वारा डॉ अर्पित जैन IPS पुलिस उपायुक्त मुख्यालय (गुरुग्राम) को गुरुग्राम पुलिस के प्रत्येक पुलिस थाना द्वारावाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए सम्मानित किया गया।

आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। पूरे भारतवर्ष में एकमात्र गुरुग्राम पुलिस द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को प्रत्येक थाना में स्थापित किया गया है, जिसके लिए गुरुग्राम पुलिस को उपरोक्त समारोह में प्रशंसा पत्र दिया गया है।

नवज्योति इंडिया फाउंडेशन तथा गीली मिट्टी फाउंडेशन के सहयोग से गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया गया । पृथ्वी पर कम होते जल स्तर को देखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!