भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुग्राम से एक नशा तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है, ब्यूरो टीम ने आरोपी के कब्जे से 187 नशीली कफ सिरप (कोडिन) व 1872 नशीले ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए हैं। जिसपर आरोपी के खिलाफ सेक्टर-65 पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप-पुलिस अधीक्षक फरीदाबाद अनिल कुमार वशिष्ठ एवं हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर के मुताबिक खुफिया ड्यूटी पर एनसीची युनिट कादरपुर गांव बस अड्डा के नजदीक मौजूद थी। मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला नाजिम पुत्र यासीन (फिलहाल गजराज कालोनी गांव कादरपुर निवासी) नशीले कफ सिरप व कैप्सूल बेचता है। अपने घर में बहुत ज्यादा मात्रा में नशीले कफ सिरप का जखीरा रखे हुए है। जिनको वह क्षेत्र में चोरी छिपे बैचता है, अगर छापेमारी की जाए तो वह नशीले कफ सिरपो सहित काबू आ सकता है।

हरियाणा एनसीबी युनिट गुरुग्राम की टीम ने राजपत्रित अधिकारी एईटीओ, डीईटीसी भगत सिंह व इग्स इंस्पेक्टर अमनदीप चौहान को साथ लेकर आरोपी के घर पर छापेमारी की। उसके घर से गत्ते की दो पेटी में नशीली प्रतिबंधित दवाईयां ट्रामाडोल व 187 कफ सिरप कोडिन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 65 गुरुग्राम में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और मुख्य सरगना के बारे में पता लगाकर उसको भी शीघ्र गिरफ्तार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!