गुरुग्राम, 27 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के “सक्रिय सदस्यता अभियान” में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का आवंटन पार्टी की विचारधारा और समाजसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस अभियान के तहत पार्टी नेतृत्व ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जिला संयोजकों की नियुक्ति की है, जो न केवल संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाएगा, बल्कि जन-जन तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, कहा मोहनलाल बडोली (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा हरियाणा) ने । इस क्रम में, जहाँ बोध राज सीकरी प्रदेश संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा को पूरे ज़िला गुरुग्राम का संयोजक नियुक्त किया गया है वहीं दूसरी और श्री अजीत यादव (गुरुग्राम विधानसभा), श्री प्रदीप घोडारोप (बादशाहपुर विधानसभा), श्री हरबीर अधाना (सोहना विधानसभा), और श्री यशपाल राघव (पटौदी विधानसभा) को महत्वपूर्ण संयोजक का दायित्व सौंपा गया है। इन सभी नेताओं की नियुक्ति संगठन की दूरदर्शिता और क्षेत्रीय नेतृत्व पर विश्वास का प्रमाण है। बोधराज सीकरी, जो एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं, ने भी इस दायित्व को एक सम्मान और चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह स्पष्ट किया कि संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है। संगठन ने इन नियुक्तियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रभावी नेतृत्व उपलब्ध हो, जो संगठनात्मक विस्तार और जनसंपर्क को सुदृढ़ करेगा।जिस जिसने पचास से अधिक प्राथमिक सदस्य इस मुहिम में बनाये है उन्हें “सक्रिय सदस्य” बनाने का उत्तरदायित्व इस नई टीम को दिया है। गुरुग्राम, बादशाहपुर, सोहना, और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों में ये नियुक्तियां संगठनात्मक ढांचे को न केवल मजबूत करेंगी, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों तक पार्टी की पहुंच को और सुदृढ़ करेंगी। आज के राजनीतिक परिदृश्य में यह अत्यंत आवश्यक है कि पार्टी का नेतृत्व समाज के साथ निकटता बनाए रखे और उनकी समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान करे और संगठन की उपलब्धियों को एवं योजनाओं को जन जन तक पहुँचाए। इन जिम्मेदारियों को निभाने वाले सभी संयोजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को न केवल आम जनता तक पहुंचाएं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। यह उम्मीद की जाती है कि अजीत यादव, प्रदीप घोडारोप, हरबीर अधाना, और यशपाल राघव अपने-अपने क्षेत्रों में संगठनात्मक कार्यों को ज़िला संयोजक बोध राज सीकरी की अगुवाई में और ज़िला अध्यक्ष कमल यादव के मार्गदर्शन में नई ऊर्जा देंगे। हरियाणा भाजपा के नेतृत्व ने इन नियुक्तियों के माध्यम से एक सशक्त संदेश दिया है कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक विस्तार के साथ-साथ समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाना है। सभी नव-नियुक्त संयोजकों को शुभकामनाएं, और आशा है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। इस अवसर पर श्री कमल यादव (जिला अध्यक्ष, भाजपा गुरुग्राम) और श्री मोहनलाल बडोली (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा हरियाणा) का हार्दिक आभार व्यक्त किया जाता है, जिनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में संगठनात्मक जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक वितरण संभव हो सका। उनका सतत सहयोग और प्रेरणा न केवल कार्यकर्ताओं को उत्साहित करता है, बल्कि पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान को भी सशक्त बनाता है। इनके नेतृत्व में संगठन ने नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं। Post navigation गुरुग्राम के जस्टिस टॉवर के शीघ्र निर्माण की मांग वरिष्ठ वकील आर.एन.यादव ने सीएम से की हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सोहना क्षेत्र से नशीले कफ सिरप व ट्रामाडोल कैप्सूल बैचता आरोपी दबौचा।