भारत सारथी गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के झाड़सा रोड फ्रेंड्स कॉलोनी में साउथ कोरिया का फ्री एडवांस फिजियोथैरिपी ट्राईकम इंडिया के नए सेंटर का उदघाटन मंगलवार को प्रसिद्ध क्रिटिकल केयर कंसलटेंट डॉक्टर रवि रंजन ने फीता काट कर किया। इस मौके पर रवि रंजन ने कहा कि सेंटर में आने वाले लोगों को वे फ्री में डॉक्टरी सलाह दी जाएगी। वहीं ट्राईकम इंडिया के एमडी देवराज चौधरी ने कहा कि दूसरी जगह जहां आपको फिजियोथैरेपी के लिए 500 से 1000 रुपए देने होते हैं, वहीं इस सेंटर में फ्री में फिजियोथैरेपी की एडवांस सेवाएं दी जाएगी। भारत में ट्राईकम इंडिया का अभी 35 जगहों पर सेंटर चल रहा है जहां फिजियोथैरेपी डॉक्टर फ्री में अपनी सेवाएं देते हैं। वहीं सेंटर की संचालिका निशा वशिष्ठ ने बताया कि ट्राईकम इंडिया में प्रत्येक बीमारियों के लिए अलग अलग एडवांस ट्रीटमेंट दिया जाता है। गुड़गांव में पहली बार इस सेंटर की शुरुआत हो रही है। उनके यहां पर कभी भी कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह सेवा जनित में एकदम बिल्कुल फ्री है। ट्राईकम इंडिया की मशीनें अधिकतर सर्वाइकल पेन,जॉइंट्स पेन, एल्बो पेन, स्लिप डिस्क, न्यूरोपैथी पेन, जॉइंट पेन, घुटनों के दर्द, एड़ियों के दर्द, मोटापे के लिए इस्तेमाल की जाती है। यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज है उसमें में भी इस मशीन का इस्तेमाल लाभदायक है। उनके सेंटर में अभी दस ही बेड लगाएं गए हैं। इस मौके पर फिल्म एक्टर राज चौहान, एडवोकेट मोनालिसा महापात्रा, एडवोकेट नवीन कुमार जांगड़ा, समाजसेवी संदीप सिंह, अनुज सिंह, रणधीर राय, सन्त कुमार, डॉक्टर निलेश उपाध्याय, संदीप चौहान, भूपेन्द्र सिंह, एस के लाल, सुशील चन्द्र आदि मौजूद थे। Post navigation महिला अधिवक्ता की हत्या की जांच की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन गुरुग्राम के जस्टिस टॉवर के शीघ्र निर्माण की मांग वरिष्ठ वकील आर.एन.यादव ने सीएम से की