उदास मन से भारती के सिर पर हाथ रखकर खाली लोटे सीएम भारत सारथी कौशिक नारनौल। हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को नारनौल की सैनी सभा में आए। वे सैनी सभा द्वारा विधानसभा नारनौल के लिए उतारे गए निर्दलीय प्रत्याशी को मनाने के लिए यहां आए थे, लेकिन सभा ने आज कोई भी फैसला नहीं लिया। जिसके चलते सैनी समाज ने मुख्यमंत्री को बैरंग लौटा दिया। विधानसभा चुनाव में नारनौल से सैनी सभा की ओर से भारतीय जनता पार्टी से बागी होकर भारती सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है। भारती सैनी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला प्रधान थी। किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा सैनी समाज के लोगों को टिकट न दिए जाने से नाराज सैनी सभा ने भारती को अपना प्रत्याशी बनाया। इस प्रत्याशी को मनाने के लिए आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सैनी सभा में सभा के पदाधिकारी से बात करने के लिए आए। यहां पर मुख्यमंत्री करीब 2:30 बजे पहुंचे। इसके बाद 1 घंटे तक बंद कमरे में मुख्यमंत्री के साथ सैनी सभा के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। लेकिन इस बातचीत में सभा की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया। जिसके चलते करीब 3:30 मुख्यमंत्री कमरे से निकले। इस दौरान मीडिया ने नायब सिंह सैनी से बात करने की कोशिश की, लेकिन नायब सिंह सैनी ने मीडिया से किनारा कर लिया। बाहर आकर भारती सैनी से भी की बात मीटिंग से बाहर आकर नायब सिंह सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी भारती सैनी से भी बातचीत की, लेकिन इस बातचीत में भी कोई फैसला नहीं हो पाया। हालांकि एक बार उन्होंने भारती सैनी के सर पर हाथ भी रखा। मुख्यमंत्री के सामने हुई भारती सैनी जिंदाबाद की नारेबाजी मुख्यमंत्री जब मीटिंग से निकल कर बाहर आए तो भारती सैनी जिंदाबाद के नारे भी मुख्यमंत्री के सामने लगे। वही सैनी समाज के लोगों ने विरोध जताया सभा के प्रधान ने कहा अभी नहीं हुआ कोई फैसला मुख्यमंत्री के जाने के बाद सैनी सभा के प्रधान बिशन सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी बात रखी है। मुख्यमंत्री ने भी भारतीय सैनी का फॉर्म विड्रॉल करने के लिए कहा है, लेकिन अभी सभा की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी सभा मीटिंग करेगी इसके बाद कोई फैसला होगा। लोगों में नाराजगी कहा फॉर्म वापस लिया तो देंगे कांग्रेस प्रत्याशी का साथ वही समाज के लोगों में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस दौरे पर नाराजगी भी जताई। समाज के लोगों का कहना था कि अगर फॉर्म वापस करवाया तो बीजेपी की बजाय कांग्रेस प्रत्याशी का साथ देंगे। Post navigation माधोगढ़ में हैरी निर्माण को लेकर ग्रामीणों का विरोध, सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी महेंद्रगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री : रामबिलास शर्मा से मिलकर मुख्यमंत्री बोले- पंडित जी का आशीर्वाद लेने आया हूं