सत्ता का संघर्ष ……… प्रदेश और केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व से बगावत किया नामांकन

सुधीर चौधरी के द्वारा गुरुवार को आजाद उम्मीदवार का भरा फॉर्म

प्रदीप जाटोली ने कांग्रेस को टाटा बोल आम आदमी पार्टी से किया नामांकन

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । फिल्मी दुनिया का एक बड़ा मधुर और दिलकश गाना है, रूठा है तो मना लेंगे – खिलौना देकर बहला लेंगे । लेकिन जब वास्तव में स्क्रिप्ट चुनावी फिल्म की लिखी जा रही हो तो रूठे हुए को मनाना आसान और सहज काम भी नहीं कहा जा सकता। जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में अपनी अंतिम उम्मीदवारों की सूची में टिकट दावेदारों की अग्नि परीक्षा ली गई । उस अग्नि परीक्षा में अनेक दावेदार उम्मीदवारों का सब्र और संतोष राख हो गया। कांग्रेस टिकट की दौड़ में पटौदी से शामिल दावेदारों के द्वारा प्रदेश कांग्रेस और केंद्रीय कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत करते हुए अंतिम समय में कांग्रेस को टाटा कह दिया और चुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व अथवा मुखिया के बेहद नजदीक बताई जा रहे टिकट के दावेदार और समर्थकों के द्वारा बुधवार मध्य रात्रि तक टिकट अपनी जेब में बताते हुए जमकर खुशियां मनाते आतिशबाजी चलाई गई। इसी कड़ी में 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले और इस बार कांग्रेस टिकट की दावेदारी लेकर दौड़ में शामिल युवा नेता के द्वारा भी बुधवार को आम आदमी पार्टी की सहित टिकट की घोषणा को लेकर गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया गया। कांग्रेस टिकट नहीं मिलने से हताश और निराश टिकट के दावेदारों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट आवंटन में अपनाई गई नीति पर भी कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए गंभीर सवाल खड़े किए गए। दावा किया गया कि जब भाजपा के शासनकाल में भाजपा और भाजपा नेताओं का डंका बज रहा था, ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी के लिए फील्ड में खूब पसीना बहाया गया । अंतिम समय भी भी टिकट के दावेदारों के दावे के मुताबिक उनके नाम की सबसे आगे दौड़ में मौजूद रहे । इनका यही कहना है कि पिछले 12 – 15 वर्ष में समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए जो फील्ड में काम किया गया। अब टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों के कहने पर ही आजाद उम्मीदवार के तौर पर या फिर पॉलीटिकल पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया गया है । अब देखना यही है और जिज्ञासा भी लोगों में है कि कौन चुनाव लड़ने का दावेदार मैदान में रखेगा और कौन अपना नामांकन किंतु परंतु करते हुए वापस ले लेगा।

Post Comment

You May Have Missed