हरियाणा कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. विनेश फोगाट को जुलाना से अपना भाग्य आजमाएंगी. चंडीगढ़. विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दी. विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है. जगाधरी और यमुनानगर सीट के उम्मीदवारों का अभी ऐलान नहीं हुआ है. लिस्ट के मुताबिक, जुलाना से विनेश फोगाट, बदली से कुलदीप वत्स को दोबारा टिकट दिया गया है. होडल से उदयभान चुनाव लड़ेंगे. नूंह से आफताब अहमद, पुन्हाना से मोहमद इलियास, फिरोजपुर झिरका से मामन खान इंजीनियर, रेवाड़ी से चिरंजीव राव और साढोरा से रेनू बाला को दोबारा टिकट दिया गया है. रादौर से बिशनलाल सैनी को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा, कांग्रेस ने कालका से प्रदीप चौधरी, नारायणगढ़ से शैलजी चौधरी, लाडवा से मेवा सिंह, शाहबाद (एससी) से राम करण, निलोखेड़ी (एससी) से धर्म पाल गोंडर, असंध से एस. शमशेर सिंह गोगी, समालखा से धरम सिंह छोक्कर, खरखौदा (एससी) से जयवीर सिंह, सोनीपत से सुरेन्द्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बरौदा से इन्दुराज सिंह नरवाल, सफीदों से सुभाष गंगोली पर भरोसा जताया है. कालावांली (एससी) से शिशपाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग, गढ़ी सांपला-किलोई से भूपिंदर सिंह हुड्डा, रोहतक से भारत भूषण बत्रा, कलानौर (एससी) से शकुंतला खातक, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर (एससी) से गीता भुक्कल, बेरी से डॉ. रघुवीर सिंह कादयान, महेन्द्रगढ़ से राव दान सिंह, रेवाड़ी से चिरंजीव राव और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है. सीएम नायब सैनी को चुनौती देंगे मेवा सिंहकांग्रेस ने लाडवा विधानसभा से मेवा सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो सीएम नायब सैनी को चुनौती देंगे. बीजेपी ने नायब सैनी को लाडवा से मैदान में उतारा है. हालांकि सैनी करनाल से चुनाव लड़ना चाहते थे. Post navigation भर्तियों को पूरा करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों ने सौंपा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन राजनीतिक हाशिये पर जा रहे हरियाणा दिग्गजों के परिवार