8 वर्षो से पैंडिंग रॉयल्टी दिए जाने की मांग को लेकर किसानों ने उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र किसानों की आजीविका का एकमात्र साधन उनकी जमीन को ही हड़पना चाहता है विभाग : किसान चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट, 18 जून, जिला के गांव रामनगर कपूरी निवासी किसान रामसिंह, नरेंद्र, रविंद्र,ख्महेंद्र, सुरेंद्र, विजयपाल ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर पिछले 8 वर्षो से पैंडिंग रॉयल्टी दिलवाए जाने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने कहा कि किसानों के लिए उनकी जमीन ही आजीविका की एकमात्र साधन होती है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहण किए जाने के बावजूद भीभ्उन्हे उनकी ही जमीन की रोयल्टी नहीं दी जा रही। किसानों ने कहा कि गांव रामनगर कपूरी में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा एसएस टैंक बनाए हुए है, जिसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। किसानों ने बताया कि इस मामले में न्यायालय द्वारा स्पष्ट आदेश दिए गए है कि अधिग्रहण की गई जमीन की ऐवज में किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए। लेकिन विभाग द्वारा उनकी जमीन पर टैंक बनाने के बाद केवल एक बार ही रोयल्टी दी गई, उसके बाद पिछले 8 वर्षो से यह रॉयल्टी पैंडिंग पड़ी है। किसानों ने कहा कि इस बारे में किसानों द्वारा संबंधित विभाग के अधिएकारियों को कई बार सूचित करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने कहा कि विभाग उनकी आजीविका के एकमात्र साधन को ही हड़पना चाहते है, जिस मंशा को किसान कभी पूरा नहीं होने देंगे। किसानों ने मांग की कि उनकी 8 वर्षो से पैंडिंग रॉयल्टी को जल्द से जल्द जारी करवाया जाए, नहीं तो किसान प्रदर्शन की राह पर चलने को मजबूर होंगे। Post navigation अच्छी संगति और नेक इंसानों से हरि चर्चा ही सिद्ध करती है इंसानी प्रवृति : हुजूर कंवर साहेब गुरुमुख गुरु के वचन पर संशय नहीं करता : परमसंत सतगुरु कंवर साहेब जी