-स्व. शादीलाल बुहत लम्बी सोच के इन्सान थे,उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत हानी हुई है:प्रो.रामबिलास शर्मा

नारनौल,1 जून। पूर्व हैड मास्टर स्व.शादी लाल की पवित्र आत्मा ने मानव रूप में इस धरती पर जो शुभ कर्म किए वे हम सब के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेंगे। यह तो विधि का विधान है कि जिसने इस धरा पर जन्म लिया है उसे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर एक दिन इस धरा को छोड़कर जाना होता है। स्व.शादीलाल ने शिक्षा जगत में ज्ञान की जो रोशनी फैलाई है हम सब को उनका अनुसरण करना चाहिए। उक्त विचार शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव के निवास पर पहुंचकर उनके पिता शादीलाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रकट किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मनुष्य के ससांर से चले जाने के बाद उसके द्वारा जीवन काल में किए गये कर्मो के बदौलत उन्हे याद किया जाता है आज हम सब मिलकर स्व.शादीलाल को याद कर रहे है उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ मानव भलाई व मनुष्य के उथ्थान के लिए हमेशा कार्य किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने स्व.शादीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें स्व.शादीलाल सें मिलने का अनेक बार अवसर मिला उनमें ज्ञान का भण्डार था। मै उनसें बहुत कुछ सिखता था। उनके जाने से मुझे व्यक्तिगत हानी हुई है स्व. शादीलाल बुहत लम्बी सोच के इन्सान थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, सिचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव, विधायक सीताराम यादव, पीआरओ राजेश यादव,चेतन सैनी पिलानी,सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बुडोली, भाजपा नेत्री सरोज यादव, डॉक्टर कविता यादव, राकेश शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष,सतीश बबली सिहार,मदनलाल गोगिया,जेपी सैनी,नरेन्द्र झिमरियां सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!