पानी के लिए अहीरवाल में इंसान, पशु-पक्षी, जानवर सभी अपनी प्यास बुझाने इधर-उधर भटक रहे है, पर पर्याप्त पानी कहीं नही मिल रहा : विद्रोही

हरियाणा भाजपा सरकार अनुसार ही इस गर्मी मेें प्रदेश में बिजली की मांग 47 प्रतिशत बढ़ गई लेकिन भाजपा सरकार लोगों को पर्याप्त बिजली देने में भी अक्षम है : विद्रोही

कटु सत्य यह भी है कि आज हरियाणा में प्राक्सी मुख्यमंत्री है। कहने को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है, पर सभी फैसले न केवल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ही ले रहे है : विद्रोही

30 मई 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि जब इस भयंकर गर्मी में पारा 48 से 50 डिग्री के बीच झूल रहा है, तब भी भाजपा सरकार अहीरवाल सहित पूरे हरियाणा के नागरिकों को आवश्यकता अनुसार न तो पीने का पानी और न ही पर्याप्त बिजली आपूर्ति कर पा रही है। विद्रोही ने कहा कि एक ओर झुलसती गर्मी ने आमजन का जीना दूभर किया हुआ है और ऊपर से अहीरवाल के लोगों को इस भयंकर गर्मी में भी अहीरवाल के लंदन कहलाने वाले शहर रेवाडी में पीने के पानी की राशनिंग झेलनी पड़ रही है। हरियाणा मेें विगत दस सालों से भाजपा का राज होने के बाद भी लगातार दस सालों से रेवाडी व अहीरवाल में पीने का पानी की राशनिंग बताती है कि भाजपा सरकार इतनी नकारा अक्षम है जो पीने का पानी भी उपलब्ध करवाने में असमर्थ है। ऊपर से इस साल पड़ रही रिकार्डतोड़ गर्मी ने अहीरवाल में पानी की कमी ने ना केवल आमजनों को अपितु पशुओं, पक्षियों, जानवरों का भी जीना दूभर कर दिया है। पानी के लिए अहीरवाल में इंसान, पशु-पक्षी, जानवर सभी अपनी प्यास बुझाने इधर-उधर भटक रहे है, पर पर्याप्त पानी कहीं नही मिल रहा। 

विद्रोही ने कहा कि यही स्थिति बिजली की है। हरियाणा भाजपा सरकार अनुसार ही इस गर्मी मेें प्रदेश में बिजली की मांग 47 प्रतिशत बढ़ गई लेकिन भाजपा सरकार लोगों को पर्याप्त बिजली देने में भी अक्षम है। दिन व रात में 7 से 8 घंटे तक पावर कट लग रहा है, एक क्षेत्र की बिजली काटकर दूसरे क्षेत्र में दी जाती है। कटु सत्य यह है कि दिन हो या रात बिजली की कमी है। आमजन का दिन में चैन से बैठना और रात को चैन से सोना दूभर हो गया है। भाजपा सरकार चुनाव में व्यस्त रही और बिजली प्रबंधन करने की ओर ध्यान नही दिया जिसके चलते पहले से पता होने पर कि भयंकर गर्मी पडने वाली है और गर्मी का पारा 50 डिग्री के आसपास रहेगा, फिर भी सरकार ने अतिरिक्त बिजली का प्रबंधन नही किया। विद्रोही ने कहा कि कटु सत्य यह भी है कि आज हरियाणा में प्राक्सी मुख्यमंत्री है। कहने को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है, पर सभी फैसले न केवल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ही ले रहे है अपितु सार्वजनिक रूप से यह प्रदर्शन भी कर रहे है कि वे ही इस सरकार के कर्ता-धर्ता है और नायब सिंह सैनी केवल एक कठपुतली मुख्यमंत्री है। विद्रोही ने कहा कि जब प्रदेश का मुख्यमंत्री कठपुतली हो और उसकी डोर किसीे और के हाथ में हो, तब ऐसी सरकार आमजनों के लिए बिजली व पानी का पर्याप्त प्रबंध कैसे कर सकती है?   

error: Content is protected !!