मंगलवार को विधायक के नारनौल आवास पर शोक जताने वालों का तांता, सीएम ने भी जताया दुख 

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल । पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश के पिता 91 वर्षीय मास्टर शादीलाल का सोमवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बजाड़ में किया गया। उनकी चिता को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र व विधायक ओम प्रकाश यादव ने दी।

उनके परिवार में तीन बेटे व तीन पुत्रियां हैं। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बताया कि पिता के सिद्धांतों व आदर्शों की प्रेरणा से सभी बहन-भाई जीवन में आगे बढ़ने और सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में कार्यरत हैं। वे एक आदर्श अध्यापक के साथ एक अच्छे इंसान के रूप में अपना दायित्व पूरा कर संसार से गये हैं। मास्टर शादीलाल ने गोकलपुर हाई स्कूल से मैट्रिक, जेबीटी करने के बाद प्रभाकर व उच्च शिक्षा हासिल कर शिक्षा विभाग में 36 साल तक विभिन्न स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का दायित्व पूर्ण किया।

चंपा देवी अटेली स्कूल से रिटायर होने के बाद उन्होंने सामाजिक कार्यों में अपना योगदान शुरू किया था। उनके अंतिम संस्कार में अटेली विधायक सीताराम, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, बाबूलाल पटीकारा, चेयरमैन दिनेश श्यामपुरा, हरविंद्र एडवोकेट, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, हनुमान फोरमैन, मास्टर रघुवीर सिंह, सुरेंद्र नंबरदार, जय सिंह सरपंच, अश्वनी बौद्ध, जोगेंद्र सरपंच प्रतिनिधि, अनिल प्रधान, राकेश चेयरमैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल के विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के पिता शादी लाल यादव के निधन पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। 

सीएम सैनी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के पिता सेवानिवृत्ति मुख्य अध्यापक शादी लाल यादव के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि 

शिक्षा जगत का एक ऐसा सितारा हमें छोड़ कर चला गया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय शादी लाल द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। उक्त बातें हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को नारनौल के विधायक एंव पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के पिता जी  स्वर्गीय मास्टर शादी लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कही। 

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने कहा कि उनके द्वारा बांटा गया शिक्षा रूपी ज्ञान निश्चित रूप से समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेगा। उन्होंने अपने जीवन काल में ऐसे अनेको छात्र-छात्राओं को शिक्षा का प्रकाश दिया जिसकी बदौलत वे आज उच्च पदों पर आसीन होकर अपना जीवन साकार कर रहे हैं साथ ही समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहें है। श्री धनखड़ ने कहा कि वे जब भी ओम प्रकाश यादव के आवास पर आते थे उनके पिता जी से हमेशा बैठकर विचार सांझा किया करते थे , उनके पास बैठकर उन्हें ज्ञान का भंडार मिलता था। 

इस मौके पर पर्यटक निगम के अध्यक्ष अरविंद यादव,पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर कपड़ीवास, पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा,पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा,वीपी यादव चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी,अग्रवाल सभा के प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह यादव, राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री के पुत्र मधुर यादव,सतबीर यादव नौताना, विजय सिंह सागवान,ओम प्रकाश यादव एडवोकेट मांदी,सुमेर सिंह सेवानिवृत प्राचार्य, दयाकिशन शांण्डिल्य, केशव संघी नगर पार्षद,डा.भूप सिंह यादव,सुभाष यादव लावन,सत्यव्रत शास्त्री, सुभाष सरपंच पटीकरा,नरेंद्र झिमरिया, जसवंत सिंह प्रभाकर साहित्यकार, सुमेर सिंह पूर्व चेयरमैन, रोहतास पूर्व चेयरमैन, विजय गोस्वामी, कुलदीप यादव पूर्व जिला पार्षद सुरजनवास,रविन्द्र मटरू, विनोद भील पूर्व जिला पार्षद, सिकंदर गहली, तेज प्रकाश यादव, रमेश तंवर नांगल चौधरी,राजु कमानिया,प्रभाती बोहरा,मेजर ईश्वर सिंह,  मुकेश शर्मा ब्राह्मणवास सहित भारी संख्या में लोगों ने स्वर्गीय शादी लाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!