-स्व.शादीलाल द्वारा बांटा गया शिक्षा रूपी ज्ञान निश्चित रूप से समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेगा:ओम प्रकाश धनखड़ नारनौल, 28 मई। शिक्षा जगत का एक ऐसा सितारा हमें छोड़ कर चला गया जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय शादी लाल द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। उक्त बातें हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को नारनौल के विधायक एंव पूर्व मंत्री ओम प्रकाश यादव के पिता स्वर्गीय शादी लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कही। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि उनके द्वारा बांटा गया शिक्षा रूपी ज्ञान निश्चित रूप से समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेगा। उन्होंने अपने जीवन काल में ऐसे अनेको छात्र-छात्राओं को शिक्षा का प्रकाश दिया जिसकी बदौलत वे आज उच्च पदों पर आसीन होकर अपना जीवन साकार कर रहे हैं साथ ही समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहें है। श्री धनखड़ ने कहा कि वे जब भी ओम प्रकाश यादव के आवास पर आते थे उनके पिता स्वर्गीय शादी लाल से हमेशा बैठकर विचार साझा किया करते थे उनके पास बैठकर उन्हें ज्ञान का भंडार मिलता था। इस मौके पर पर्यटक निगम के अध्यक्ष अरविंद यादव,पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, रेवाड़ी के पूर्व विधायक रणधीर कपड़ीवास, पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा,पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा,वीपी यादव चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी,अग्रवाल सभा के प्रधान प्रेमचंद गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख भाई राम सिंह यादव, राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री के पुत्र मधुर यादव,सतबीर यादव नौताना, विजय सिंह सागवान,ओम प्रकाश यादव एडवोकेट मांदी,सुमेर सिंह सेवानिवृत प्राचार्य, दयाकिशन सांण्डिल, केशव संघी नगर पार्षद,डा.भूप सिंह यादव,सुभाष यादव लावन,पीआरओ राजेश यादव, सत्यव्रत शास्त्री, सुभाष सरपंच पाटीकरा,नरेंद्र झिमरिया, जसवंत सिंह प्रभाकर साहित्यकार, सुमर सिंह पूर्व चेयरमैन, रोहतास पूर्व चेयरमैन, विजय गोस्वामी, कुलदीप यादव पूर्व जिला पार्षद सुरजनवास,रविन्द्र मटरू, विनोद भील पूर्व जिला पार्षद, सिकंदर गहली, तेज प्रकाश यादव, रमेश तंवर नांगल चौधरी,राजु कमानियंा,प्रभाती बोहरा,मेजर ईश्वर सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने स्वर्गीय शादी लाल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। Post navigation अक्खड़, खुंदकी व तानाशाह थे बंसीलाल यही समानता है उनकी मोदी के साथ पूर्व मंत्री व नारनौल के विधायक ओमप्रकाश के पिता का सोमवार को निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक