कहा- पूरे हरियाणा में इंडिया गठबंधन की स्थिति मजबूत 4 तारीख को आएंगे उत्साहवर्धक नतीजे- हुड्डाचंडीगढ़, 25 मई: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मतदान के लिए तमाम प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में हरियाणा वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाया. इंडिया गठबंधन ने जमीनी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा, जिसका पूरे हरियाणा में असर देखने को मिला. इसलिए 4 तारीख को उत्साहवर्धक नतीजे देखने को मिलेंगे. लोकसभा चुनाव के नतीजे के साथ ही हरियाणा में भी बदलाव की शुरुआत हो जाएगी और प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनेगी. हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्ट्रांग रूम की पहरेदारी में भी खास एहतियात बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकताओं की 5 साल की मेहनत अब स्ट्रांग रूम में कैद है. उसकी पहरेदारी में किसी तरह की कोताही नहीं रहनी चाहिए. Post navigation निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन से हरियाणा की भाजपा सरकार के बहुमत पर फिर उठा सवाल सायं 8 बजे तक हरियाणा में रिकॉर्ड हुआ लगभग 65 प्रतिशत मतदान