तम्बू में काबली कीकर के नीचे बैठा जयहिंद ने उम्मीदवारों को पिलाया निम्बू पानी ना मेरे पास घर है ना छत है , सड़क पर रहता हूँ , सब आये सबका स्वागत है – जयहिंद राजनीति से बड़ा भाईचारा, इसलिए जनता बनाये रखे भाईचारा – जयहिंद मेरे लिए सब बराबर, मेरा सबके साथ भाईचारा, मैं भी एक वोट का मालिक – जयहिंद अपने देश -प्रदेश और बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना जरुरी – जयहिंद जयहिंद ने प्रत्याशियों से किया सवाल- क्या किया काम और क्या करोगे राैनक शर्मा रोहतक | शुक्रवार को जयहिंद सेना सुप्रीमों नवीन जयहिंद के तम्बू में अचानक कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, भाजपा के उम्मीदवार अरविन्द शर्मा और जेजेपी उम्मीदवार रविन्द्र सांगवान पहुंचे | जयहिंद से पत्रकारों ने जब पूछा कि दोनों प्रत्याशी उनके तम्बू में क्या करने पहुंचे तो जवाब में कहा कि वोट माँगना हर प्रत्याशी का हक़ है और वो वोट मांगने ही आये थे | हर उम्मीदवार जो वोट मांगने आया उनका वे मान सम्मान करते है | घर पर आये मेहमान का आदर -सत्कार करना हमारे संस्कार है | मेरे पास घर है ना मेरे पास छत है , तम्बू में रहता हूँ, जिसके न छत है और न दरवाजा | मेरे तम्बू में सब आये सबका स्वागत है | ये मेरे कोई दुश्मन नही है जो मेरे तम्बू में नही आ सकते| राजनीति से बड़ा भाईचारा है | मेरी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है बल्कि सिस्टम से है | मेरे लिए सब बराबर है मेरा सबके साथ भाईचारा है | मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई नाता नहीं | मैं भी एक वोट का मालिक हूँ | इस मौके पर जयहिंद ने दीपेन्द्र सिंह हुड्डा , डॉ अरविन्द शर्मा, रविन्द्र सांगवान और उनके समर्थकों को काबली कीकर के नीचे बैठाया और नीबू पानी पिलाया | जयहिंद ने वोट मांगने आये उम्मीदवारों से सवाल भी किया कि अब तक जनता के लिए क्या किया है और आगे क्या करेंगे | साथ ही जयहिंद ने जनता से भी अपील की कि जनता आज वोट डालने जरुर जाएँ और देश -प्रदेश के हित और बच्चों के भविष्य के लिए वोट जरुर करें | क्यों महत्वपूर्ण है जयहिंद – नवीन जयहिंद ने सैकड़ों आन्दोलन किये और जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ी है | एक मात्र जयहिंद ही है जिन पर जनता के हकों की लड़ाई लड़ने पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज है | चाहे वो बुढ़ापा पेंशन को लेकर ” थारा फूफा जिन्दा है”, लाखों लोगों की पीपीपी में हुई गड़बड़ी ठीक करवाई और काटे गये बीपीएल राशन कार्ड बनवाए | पहरावर की जमीन की लड़ाई लड़ी और समाज को दिलाई हरियाणा में पानी की समस्या को लेकर SYL का मुद्दा उठाया बेरोगारों के लिए “बेरोजगारों की बारात निकली, cet का पेपर हुआ और भार्तियां निकली सोटा उठा के खिलाडियों का खेल कोटा बहाल करवाया भाईचारे के लिए और नशे के खिलाफ कावड यात्रा निकली कर्मचारियों, हरियाणा पुलिस के हकों की आवाज उठाई और हरियाणा सरकार ने पुलिस कर्मियों के भत्ते बढाए सरपंचों, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर के हक़ की लड़ाई लड़ी गायों के चारे के लिए “खूंटा गाड़” अभियान चलाया और आवाज उठाई पीजीआई में बाहरी लोगों की भर्ती के विरोध आवाज उठाई Post navigation लोकसभा चुनाव 2024 – छटा चरण : बीजेपी और एनडीए के लिए खतरे की घंटी हार की बौखलाहट से झूठ बोल रहे हैं मनोहर लाल : बत्रा