गुडग़ांव, 16 मई (अशोक): शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुडग़ांव नगर निगम प्रशासन ने स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तो की हुई है, लेकिन रखरखाव के अभाव में शहर के कई क्षेत्रों में ये स्ट्रीट लाईट काफी समय से बंद हैं। जिससे रात्रि में लोगों को आने-जाने में जहां परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सदैव दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है। बुधवार रात्रि को ओल्ड रेलवे रोड स्थित सदर बाजार, मस्जिद चौक, प्रेम मंदिर, सैक्टर 4/7 आदि क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटें बंद होने से रात्रि में अंधेरा छाया रहा। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल, हरिकेश प्रसाद, अजय कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, विजय वर्मा, कंचन आदि आदि का कहना है कि गत 4 दिन से इस मार्ग पर रात्रि के समय अंधेरा छाया हुआ है। उनका कहना है कि लोगों को रात्रि में रेलवे स्टेशन व अन्य क्षेत्रों में जाने में भी भय लगता है। उनका कहना है कि दोपहिया वाहन चालकों को भी रात्रि के अंधेरे में बड़ा ही खतरा लगा रहता है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन से आग्रह किया है कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक कराया जाए ताकि ये सुचारु रुप से रात्रि में अपना प्रकाश बिखेर सकें और संभावित सडक़ दुर्घटनाओं को टाला जा सके। Post navigation मुख्यमंत्री की दावेदारी के चलते हिसार व भिवानी की दी सुपारी, बिरेंद्र और किरण पड़ेगे हुड्डा पर भारी …… शहर के कई घरों से नहीं उठाया जा रहा है कूड़ा …….. गृहणियां परेशान, नगर निगम प्रशासन दे ध्यान