अयोध्या में बना राम मंदिर पहरावर में बनेगा परशुराम मंदिर – जयहिंद

121 फीट भगवान परशुराम की मन्दिर मूर्ति की रखी जाएगी नींव – जयहिंद

एसवाईएल के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते राजनीतिक दलों के उम्मीदवार, प्यासी जनता करें सवाल – जयहिंद

वोट मांगने आये नेताओं पर जनता दागे सवाल न कि पत्थर – जयहिंद

समाज की लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को 19 मई पहरावर में दिया जायेगा मान -सम्मान – जयहिंद

जनता पहरावर आये तो समस्या साथ लाये, समाधान की लड़ाई हम लड़ेंगे – जयहिंद

नेताओं को बताया ने बताया सर्कस का शेर, जनता की लड़ाई लड़ने के वक्त सो रहे थे अपनी गुफाओं में

लोग नेताओं से शराब न लेकर घी -दूध -नकद दान में ले – जयहिंद

जयहिंद ने प्रदेश की जनता से वोट जरूर डालने की करी अपील चाहे नोटा का बटन दबाये

रौनक शर्मा

चंडीगढ़ | जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने मंगलवार को चंडीगढ़ के प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि रविवार 19 मई पहरावर में भगवन परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा | आज वे चंडीगढ़ की जनता को चूल्हा न्योता देने आये और पत्रकार साथियों को भी वे चूल्हा न्योत देते है | जयहिंद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना और पहरावर में परशुराम मंदिर बनेगा | बड़े लम्बे संघर्ष और लड़ाई के बाद यह जमीन सामज को मिली है | देश में अयोध्या में श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति लगाई गई हैं और पहरावर में 121 फीट भगवान् परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण की नींव रखी जाएगी | भगवान परशुराम की मूर्ति न्याय, मान-सम्मान और स्वाभिमान की प्रतिक होगी | भगवान परशुराम किसी एक जात -बिरादरी के नहीं बल्कि सबके सांझे है | पूरा राज्य और आस -पास के राज्यों से 36 बिरादरी के लोग इस अनुष्ठान में पहुंचेंगे और देशी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे |

जयहिंद ने आगे कहा कि शासन और प्रशासन के साथ लड़ाई लडना कोई आसान काम नहीं है और उसमे साथ देने वाले 36 बिरादरी के योद्धाओं को वे 19 मई पहरावर में सम्मानित करेंगे | ये उनका ही संघर्ष था कि वे इस लड़ाई को जीत पाए | अब उसी जमीन पर मंदिर बनेगा और स्कूल -अस्पताल -कॉलेज बनेगा | जिसमे 36 बिरादरी के बच्चे पढेंगे और बीमार लोगों का इलाज होगा | अब तक रोहतक, अम्बाला , यमुनानगर, जींद, महम, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी के लोगो को चूल्हा न्योत दिया है और आगे बाकी जिलों में भी लोगों को चूल्हा न्योत दिया जायेगा | एक-एक भोलेनाथ और परशुराम भक्त आगे 21 लोगों को न्योता दे रहा है | गावों में भी घर -घर चूल्हा न्योत दिया जा रहा है |

जयहिंद ने आगे कह कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर -राजनीतिक और सामाजिक रहेगा | किसी भी तरह से राजनीतिक बयानबाजी इस कार्यक्रम नहीं होगी | साथ ही ये कार्यक्रम बोदाओं का नहीं योद्धाओं का होगा | भ्रष्ट, बेईमान , झूठे, और अनैतिक लोग इस धार्मिक कार्यक्रम में न आये | यह कार्यक्रम भोलेनाथ व परशुराम के भक्तों और सच्ची श्रद्धा वाले लोगों के लिए है और उन्हीं का सम्मान किया जायेगा |

वही न्योता देने पहुंचे जयहिंद ने कहा कि 36 बिरादरी में अगर किसी के साथ भी अन्याय हो रहा हो तो उन्हे आवाज उठानी चाहिए और हमेशा दूसरों की भलाई के लिए तैयार रहना चाहिए । ग़रीब कमजोर की लड़ाई लड़ने वाला ही परशुराम का असली चेला होता है और जो आवाज नहीं उठा सकते वह किसी भी भगवान के भक्त नहीं हो सकते ।

जयहिंद ने अपनी मुहीम “जनता -जागो -नेताओ पर सवाल दागो” का जिक्र करते हुए कहा कि ये भोलेनाथ और भगवान परशुराम की ही शक्ति है कि वे लोगों के मुद्दों पर आवाज उठा पा रहे है और समाधान करवा पा रहे | लेकिन आज जब नेता लोगों के पास वोट मांगने जा रहे है तो उनका रास्ता न रोकर उन्हें अपने पास बैठा कर उनसे सवाल करें कि वे 5 साल कहाँ थे | पक्ष में थे तो उनके इलाके क्या विकास कार्य किये और विपक्ष में थे किन मुद्दों पर उनकी आवाज उठाई | उन्होंने पांच साल में बुढ़ापा पेंशन(थारा फूफा जिन्दा है), फैमिली आईडी, बेरोजगारी (बेरोजगारों की बारात), खराब सडकों की समस्या, पानी की समस्या, नशे व अपराध की समस्या सहित किन मुद्दों पर आपकी आवाज उठाई | दूसरों की राजनीति के चक्कर में अपना भाईचारा खराब ना करें | क्योकि ये नेता जेल में न जमानत कराने आयेंगे और न कि उनके घर वालों को पालेंगे | आय एक पार्टी है कल दूसरी पार्टी में होंगे | इसलिए अपना भाईचारा बना कर रखे और नेतोँ से सवाल करें न कि पथराव |

जयहिंद ने प्रदेश के नेताओं को सर्कस का शेर बताते हुए कहा कि जब जनता के मुद्दों पर आवाज उठानी थी और हक़ की लड़ाई लड़नी थी तब ये नेता अपनी -अपनी गुफाओं में घुसे हुए थे | आज चुनाव के दौरान वोट बटोरने अपनी गुफाओं से बाहर निकले है |

जयहिंद ने वही कहा कि जन्मोत्सव में आने वाले लोग अपनी शासन और प्रशासन से जुड़ी समस्याओं लेकर आयेंगे । समाधान की लड़ाई वे लड़ेंगे । हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा । खाटू श्याम बाबा के आशीर्वाद से लोगों की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है ।और आगे भी करते रहेंगे । पिछली साल भी सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर जन्मोत्सव में आये थे और उनकी लगभग सभी समस्याओं का समाधान करवाया था | अबकि बार भी वे जनता की समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ेंगे |

लोकसभा उम्मीदवारों पर जयहिंद ने कसा तंज

जयहिंद ने वही SYL के मुद्दे को बड़ी पुरजोर से उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश में पानी की सबसे बड़ी किल्लत है वो भी पीने के पानी की | किसानों के खेतों का तो और भी बड़ा बुरा हाल है | लेकिन चुनाव लड़ रही पार्टी और उनके उम्मीदवार(बन्तो कटारिया, नवीन जिंदल, सुशील गुप्ता, दीपेन्द्र हुड्डा, नैना चौटाला, अरविन्द शर्मा, राव दान सिंह, राव इन्द्रजीत, अशोक तंवर, मोहन लाल बडोली आदि) कोई भी इस मुद्दे पर नहीं बोल रहा है | चाहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हो या पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हो बताये कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू क्यों नहीं लागू करवा पा रहे है | वही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए तो आते है पानी देने की बारी आती है तो मुहं से एक शब्द नहीं निकलता| एसवाईएल हरियाणा का हक़ का पानी है | आज प्रदेश के हर जिले -गावं में पानी की किल्लत चल रही है |सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 % हरियाणावासी जहरीला पानी पी रहा है | कहि लोग गन्दा पानी पीने को मजबूर है तो कहि पीने को पानी मिल ही नहीं रहा है| किसानों के खेत सुख रहे है | बच्चे -बुजुर्ग और महिलाएं गन्दा पानी पीने की वजह से लाइलाज बिमारियों से ग्रस्त हो रहे है | ऐसे में नेताओं को चाहिए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वे जनता के हक़ की आवाज उठाये और एसवाईएल पर खुल कर बोले | सब वोटों लुटने के चक्कर में एक्टिंग कर रहे है एक्शन कोई नहीं ले रहा है |

साथ ही जयहिंद ने कहा कि वोट मांगने आए नेताओं को शहर/गांव/मोहल्ले/गली का पानी जैसा आप पानी (जहरीला/मीठा) पीते है पिलाए व उनसे दारू नहीं घी- दूध नगद दान में ले |

प्रदेश के 25 हजार विचाराधीन कैदियों को मिले वोट डालने का अधिकार – जयहिंद

वही जयहिंद ने कैदियों के वोट डालने के अधिकार की आवाज उठाते हुए कहा कि जब एक नेता अपराधी होकर चुनाव लड़ सकता है , खुलेआम प्रचार कर सकता है वही 25 हजार से भी ज्यादा विचाराधीन कैदी प्रदेश की जेलों में बंद है | उन्हें भी अपना मत इस्तेमाल करने का अधिकार मिले | बैलेट से जब पड़ रही है तो चुनाव आयोग और प्रशासन जेलों में बंद इन कैदियों को भी वोट डालने की इज्जत दे व् बैलेट पेपर से वोट डालने का प्रबंध करें | वोट डालना सबका अधिकार है | चुनाव आयोग से अपील है कि जहाँ चुनाव नहीं हुए है वहां इन विचाराधीन कैदियों को वोट डालने का अधिकार मिले |

साथ ही जयहिंद ने जनता से भी वोट डालने की अपील पर कहा कि अपने नेता को जांचे -परखे और फिर वोट दे | अगर कोई उम्मीदवार आपकी पसंद का नहीं है तो फिर नोटा को वोट दे लेकिन 25 मई को अपनी वोट का इस्तेमाल जरूर करें

error: Content is protected !!