सुरक्षा के लिए जिम्मेदार फैक्ट्री इंस्पेक्टर व अन्य श्रम अधिकारी क्या कर रहे थे? विद्रोही

उन्होंने दो बार विस्फोट होने पर भी इस फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों का शक्ति से पालन क्यों नहीं करवाया? विद्रोही

भीषण अग्निकांड का सच तभी सामने आएगा जब किसी सेवारत जिला सेशन जज से इस पूरे कांड की न्यायिक जांच हो : विद्रोही

18 मार्च 2024 –   धारूहेड़ा औद्दोगिक क्षेत्र मे ऑटो पाट्र्स बनाने वाली कंपनी लॉन्ग लाइफ के डस्ट कलेक्टर में हुए विस्फोट और उसके कारण लगी आग से 38 मजदूरों के झुलसने पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने गंभीर चिंता प्रकट करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि वे इस कंपनी के डस्ट कलेक्टर में हुए विस्फोट की न्यायिक जांच करवाएं1       

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा सरकार के किसी अधिकारी की मजिस्ट्रेट जांच से न तो सच सामने आ सकता है और न हीं दोषियों को दंडित किया जा सकता है1 हरियाणा सरकार मजिस्ट्रेट जांच के नाम पर पूरे अग्निकांड पर पर्दा डालकर मामले को रफा दफा करके असली दोषियों को बचाना चाहती है1 लॉन्ग लाइफ कंपनी के डस्ट कलेक्टर में हुए विस्फोट और उसके कारण हुए भीषण अग्निकांड का सच तभी सामने आएगा जब किसी सेवारत जिला सेशन जज से इस पूरे कांड की न्यायिक जांच हो1 इस कांड में 38 मजदूर बुरी तरह झुलसे हैं1 जिनमें लगभग 18 मजदूरों की हालत बहुत गंभीर है1           

विद्रोही ने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की आग में झूलसे मजदूरों को न्यूनतम 10 लाख रुपए का मुआवजा दे1 और जो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें कम से कम 25 लाख रुपए प्रति मजदुर मुआवजा हरियाणा सरकार दे1 आग से झूलसे सभी 38 मजदूरों का बेहतर से बेहतर इलाज सरकारी खर्चे पर करवाया जाए1 वही यह तथ्य भी सामने आया है कि पहले भी लॉन्ग लाइफ कंपनी के इस डस्ट कलेक्टर में दो बार विस्फोट हो चुका है1 यह तीसरा विस्फोट है जिसके भयानक अग्निकांड में 38 मजदूर बुरी तरह से झुलसे हैं1 सवाल उठता है कि जब इस डस्ट कलेक्टर में दो बार पहले भी विस्फोट हो चुके थे तब सुरक्षा के प्रबंध क्यों नहीं किए गए?           

विद्रोही ने सवाल किया की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार फैक्ट्री इंस्पेक्टर व अन्य श्रम अधिकारी क्या कर रहे थे? उन्होंने दो बार विस्फोट होने पर भी इस फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों का शक्ति से पालन क्यों नहीं करवाया? वही सुरक्षा व श्रम नियमों का पालन करवाने के जिम्मेदार सभी अधिकारियों को सरकार तुरंत निलंबित करें1 वही लांग लाइफ कंपनी को तब तक बंद रखा जाए जब तक इस कंपनी में सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों की परिपालना के पूरे पुख्ता प्रबंध न कर दिए जाए1 जब तक फैक्ट्री बंद रहती है तब तक सभी श्रमिकों को घर बैठे पूरा वेतन दिया जाए1       

 विद्रोही ने आशा व्यक्त की की मुख्यमंत्री तत्काल इस अग्निकांड की जांच जिला सेशन जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग से करवाने व झूलसे मजदूरों को 10 से 25 लाख रुपए प्रति मजदुर मुआवजा देने का आदेश देकर श्रमिकों के साथ न्याय करेंगे1 और ऐसे कठोर कदम उठाएंगे जिससे भविष्य में प्रदेश में कहीं भी किसी भी उद्योग में ऐसा भयानक हादसा दोबारा न हो1

error: Content is protected !!