कैथल,04/03/2024 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 525 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रोडवेज कर्मचारी युनियन के वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह ने की, जसबीर सिंह ने कहा कि 2024-25 का अंतरिम बजट, मोदी के विकास का माडल गरीबों को और निचोड़ो, अमीरों को और अमीर बनाओं का है।उन्होंने कहा कि आज देश की जनता को कार्पोरेट लूट को खत्म करने करने की आवश्यकता है और धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत को बचाने की भी आवश्यकता है। धरने को संबोधित करते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करें, अन्यथा भविष्य में मौजूदा सरकार के लोगों को इसका भारी नूकसान उठाना पड़ेगा। मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर रही है, संविधान हित और जनहित में आवाज उठाने वाले साथियों पर राजद्रोह के केस दर्ज करके संविधान और लोकतंत्र को नेस्तनाबूद किया जा रहा है जो कि एक सच्चे प्रजातंत्र के साथ घिनौना मजाक है। लोकतंत्र और प्रजातंत्र की मर्यादा के लिए इस प्रकार की कार्यवाही से सरकार को परहेज करना चाहिए था लेकिन मौजूदा सरकार के नेतृत्व कर्ताओं ने इसकी सभी सीमाओं को लांघ दिया है,आज धरने पर बलवंत सिंह रेतवाल, ओमपाल भाल,हुक्मचंद, सतबीर प्यौदा,रामदिया सौंगल, रणधीर ढुंढ़वा, जगबीर सिंह, श्याम मांडी, जयपाल फौजी, महेंद्र कोच,भीम सिंह तितरम, दुनी चंद, हजूर सिंह, बलवंत धनोरी, मियां सिंह,माम चंद खेड़ी सिम्बल, वीरभान हाबड़ी , ईश्वर चंदाना आदि भी उपस्थित थे। Post navigation सरकार व विभाग शिक्षकों को ट्रेनिंग व कामो के नाम पर स्कूलों से बाहर रख रही है, यह बच्चो के साथ खिलवाड़ है सरकार की सच्चाई : हवाहवाई दावे, हवाहवाई सरकार, प्रदेश में किसान, मजदूर व व्यापारियों में मचा हाहाकार !