डोहकेश्वर धाम में अखंड ज्योति अनंतकाल तक जलती रहेगी: नन्द लाल शर्मा

-54 फिट हनुमान की मूर्ति बनाने वाले श्रमजीवियों को भी किया गया सम्मानित

-डोहकेश्वर धाम में सनातन संस्कार विद्यापीठ, जननी-जनक आनंद निकेतन, गोशाला प्रस्तावित, जल्द इन पर होगा काम शुरू

-यह दिव्य धाम आने वाले दिनों में विश्व के मानचित्र पर अपनी जगह बनाएगा

बिलासपुर। सतलुज जल विद्युत निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं हरियाणा राज्य के विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा ने कहा कि डोहकेश्वर धाम में अखंड ज्योति अनंत काल तक जलती रहेगी। यह अकल्पनीय कार्य इतनी जल्दी संपूर्ण हो जाएगा इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता, लेकिन हनुमान के आशीर्वाद से यह सब बहुत जल्दी संपन्न हुआ।

डोहकेश्वर धाम जहां पर 54 फिट ऊंची मूर्ति की गुरुवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं एचईआरसी अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान हुआ, आसपास के हजारों लोग एवं एसजेवीएनएल के सीनियर अधिकारी इस मौके पर पहुंचे, यहां भंडारे का आयोजन किया गया था। राज्यपाल ने उन श्रमजीवियों को अपने हाथ से सम्मानित किया जिन्होंने यह मूर्ति बनाई। श्री नन्द लाल शर्मा ने विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे इतनी ऊंची मूर्ति बनाने का उनको संकल्प आया। इस मंदिर में मुख्य आकर्षण के लिए डोहकेश्वर महादेव मंदिर, डोहकेश्वर महावीर मंदिर, लखदाता पीर बाबा मंदिर, श्री नैना देवी मंदिर, गणेश मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर, मनसा देवी माता मंदिर, महावीर हनुमान दर्शनीय (कपि स्थल),नवग्रह मंदिर, शनि देव मंदिर, अखंड धूणा-हवनकुंड, ज्योति स्थल, मनोकामना स्तंभ, तुलादान स्थल, सत्संग कक्ष, पंचवटी एवं दिव्य पर्वत है।

वहीं, अन्नपूर्णा भवन,जन सेवा (अभ्यागत) सदन, मुंडन घाट(शिशु कल्याण सदन),देव परिक्रमा पथ,कैलाश द्वार, केशव माधव द्वार, कपि द्वार, गोशाला, ध्यान शाला, सनातन संस्कार विद्यापीठ और जननी-जनक आनन्द निकेतन प्रस्तावित है। यह दिव्य धाम आने वाले दिनों में विश्व के मानचित्र पर अपनी जगह बनाएगा, तथा इस क्षेत्र की एक विशेष जगह बनेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!