*स्पष्टीकरण देंगें राव इंद्रजीत वन रैंक वन पेंशन के लागू नहीं करा पाने पर ? माईकल सैनी (आप)

*एम्स जैसे बड़े अस्पताल की क्षेत्रवासियों को बेहद सख्त जरूरत है : माईकल सैनी (आप)

गुरुग्राम 12 फरवरी 2024 अत्याधिक आबादी वाले क्षेत्र दक्षिण हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है स्वास्थ्य जिसे देखते हुए जिलेवार कई अस्पतालों को बेहतर सुविधाओं से युक्त हो जाना चाहिए था मगर दुर्भाग्य से चिकित्सक हैं न उनके सहायक, जांच उपकरण हैं न बेड्स और दवाएं ,लैब्स हैं ना ही इमारतें और मशीनें, बाकि हालातों से सभी वाकिफ हैं ! खैर..

आम आदमी पार्टी नेता माईकल सैनी ने कहा कि एम्स जैसे बड़े अस्पताल की क्षेत्रवासियों को बेहद सख्त जरूरत है जिसे प्राथमिकता देकर समय रहते कभी का बन जाना चाहिए था परंतु मौजूदा सरकार की कछुए से भी सुस्त चाल को देखने पर ज्ञात होता है कि प्रस्तावित (मनेठी) माजरा एम्स के लिए लोगों को दस से बारह साल अभी और इंतजार करना पड़ सकता है मगर स्थानीय सांसद सहित समूचा भाजपाई नेतृत्व तारीफों के पुल ऐसे बांधने में लगा हैं मानो 16 फरवरी को इस 22वें एम्स का शिलान्यास होते ही लोगों को इलाज मिलना आरंभ हो जाएगा तथा निजी अस्पतालों में अपनी जेबें कटा रहे लोगों को उनसे छुटकारा मिल जाएगा ?

अब चर्चा यदि सर्वाधिक राजस्व देने वाले जिला गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल की करें तो पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार से वह तोड़ा नहीं जा सका है बनाने में कितना समय लेंगें इनको भी ज्ञात नहीं !

माईकल सैनी आरोप लगाते हैं कि जनता के सरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों पर सवाल पूछने की ताकत भाजपा के सांसद व मंत्रियों में है नहीं, तथा ना ही इनसे कहा जाता है कि मोदी जी अयोग्य हैं और यह भी स्वीकार नहीं करते है कि हम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना ही नहीं चाहते, यदि इच्छा रखी तो राव इंद्रजीत ही बताएं जो मोदी जी के करीबी हैं वह निजी स्तर पर क्षेत्रवासियों के लिए कौनसी एक योजना लेकर आये ?

क्या रेवाड़ी रैली में सैनिकों से किया ‘वन रैंक वन पेंशन” का वायदा पूरा नहीं हो पाया उसके कारणों बारे मोदीजी से सवाल कर पाएंगे ?

ईमानदारी की मिसाल कहे जाने वाले राव इंद्रजीत का जीएमडीए, एमसीजी में काफी हद तक प्रभाव रहता आया है यहाँ तक कि तीनों मेयर उनकी ही कृपा से बने यहां तक कि अधिकारियों से बैठकें भी वह करते देखे गए मगर फिर भी जमकर भ्रष्टाचार हुए जिनकी कोई जांच भी नहीं क्यों ?

माईकल सैनी ने कहा कि सड़कें, अंडरपास, फ्लाईओवर पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बनवाए, भाँगरोला यूनिवर्सिटी जिसे पूर्व विधायक गुरुग्राम शहर के लिए लाए थे मगर जमीन उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण जमीन की व्यवस्था पूर्वमंत्री ने करायी और मुख्यमंत्री से बड़े आग्रह कर मंजूर कराया बनाया क्यों नहीं अभितल्क भाजपा वाले जानें लेकिन बात यहाँ स्थानीय सांसद महोदय की करें तो गांव वजीराबाद में बनने वाले स्टेडियम का नाम जरूर राजा राव वीरेन्द्र सिंह का रखा लिया उसकी स्तिथि व्यवस्थाएं पाठक समझें परन्तु सांसद साहब से क्षेत्र की जनता इतना तो जरूर जानना चाहती है कि वह अपने द्वारा लायी गई योजना बताएं कोनसी है ?

error: Content is protected !!