गुरुग्राम, 11 फरवरी : आधुनिकता की आड़ में देश की संस्कृति और समाज की दशा बिगाड़ने वालों के विरुद्ध हम सभी को लामबंध होकर काम करना होगा। सभी को सजग होना होगा। क्यूंकि तरह तरह के विज्ञापन एवं प्रलोभन देकर युवा पीढ़ी को गर्त में धकेलने वाले लोगों के विरोध में कुलकन्या फाउंडेशन ने शंखनाद कर दिया है। उपरोक्त उदगार कुलकन्या फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्षा श्रीमति जसबीर कौर ने इस अभियान का आगाज करते हुए कहे। जसबीर कौर ने कहा की महिलाओं के उत्थान के लिए और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए उनकी संस्था निरंतर प्रयासरत है। लेकिन आज समाज में मसाज या अन्य थैरेपी के नाम पर बढ़ते देहव्यापार के धंधे के मामले सामने आ रहे हैं। जिनमे सफेदपोश लोगों के लिप्त होने की घटनाएं भी संज्ञान में आई हैं। भले ही प्रशासन अपनी कार्यवाही मुस्तैदी से करता है। लेकिन कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारीयों के संरक्षण में समाज में अवैध काम पनप रहे हैं। कुलकन्या फाउंडेशन की संस्थापक ने कहा की आज उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कमर कस ली है और इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए उनकी संस्था को किसी भी सफेदपोश के कारनामे जनता के सामने उजागर करने पड़े तो वे कोई संकोच नहीं करेंगी। गुरुग्राम से इस अभियान की शुरुआत की जायेगी एवं आमजन के हस्ताक्षर अभियान चलाकर हजारों , लाखों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तक भेजे जायेगे और समाज से इस कुरीति को समाप्त करने और समजासेवी या सामाजिक प्राणी का मुखौटा पहने दरिंदो का असली चेहरा सबके सामने लाने का प्रयास किया जायेगा और गुरुग्राम से इस गंदगी को दूर भगाया जाएगा। अंत में जसबीर कौर जी ने कहा की कुलकन्या फाउंडेशन इस अभियान को संस्था तक ही सीमित न रखकर , सभी समाजिक संस्थाओं एवं लोगों के साथ मिलकर कामयाब बनाने में सार्थक करने का प्रयास करेंगे Post navigation राव की अग्नि परीक्षा: पीएम रैली में भीड़ जुटाने का दारोमदार, विरोधी खेमा नजर नहीं आ रहा एक्टिव निगम क्षेत्र के गाँवों के साथ भेदभाव कर रही है सरकार- चौधरी संतोख सिंह