– बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार चलाया जा रहा विशेष अभियान

– बाजार में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा कूड़ा उठान के लिए की गई बेहतर व्यवस्था

– गुरूग्राम व्यापार मंडल तथा बाजार के दुकानदारों से किया गया सहयोग का आह्वान

गुरूग्राम, 5 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शहर के सबसे प्राचीनतम एवं व्यवस्तम सदर बाजार को स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज कर दी गई है। इसके तहत एक ओर जहां बाजार में अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गुरूग्राम व्यापार मंडल के सहयोग से दुकानदारों से मुहिम को सफल बनाने का आह्वान भी किया गया है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सदर बाजार में प्रतिदिन दो बार (प्रात: 11 बजे व रात 8 बजे) कूड़ा उठान की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुबह के समय बाजार की पर्याप्त सफाई भी निगम के स्वच्छता सैनिक कर रहे हैं। बाजार के दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपने कर्मचारियों को इस बारे में आगाह कर दें कि दुकान का कूड़ा बाहर गली में ना फैलाएं। अपने यहां डस्टबिन रखें तथा जब कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आए, तो उसी में ही कूड़ा डालें। इसके साथ ही अपने कर्मचारियों व ग्राहकों को भी सडक़ पर कूड़ा फैंकने से रोकें। सभी के सहयोग से ही बाजार को स्वच्छ, सुंदर व बेहतर बनाए रखने में सफलता मिलेगी तथा अगर बाजार साफ-सुथरा व अतिक्रमण मुक्त होगा, तो यहां पर ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे व्यापार में भी इजाफा होगा।

error: Content is protected !!