WordPress database error: [Deadlock found when trying to get lock; try restarting transaction]
CREATE OR REPLACE VIEW wp_5pzm3tzkyg_wsm_monthWiseVisitors AS SELECT DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m') as recordMonth, COUNT(*) as visitors FROM wp_5pzm3tzkyg_wsm_logUniqueVisit GROUP BY DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m')

WordPress database error: [Deadlock found when trying to get lock; try restarting transaction]
CREATE OR REPLACE VIEW wp_5pzm3tzkyg_wsm_monthWiseBounce AS SELECT DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m') as recordMonth, COUNT(*) as bounce FROM wp_5pzm3tzkyg_wsm_bounceVisits GROUP BY DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m-')

देश में पहला धरना है जो राजद्रोह जैसे मुद्दे के विरोध में आज 496 वें दिन भी जारी : बलवंत रेतवाल - Bharat Sarathi

कैथल, 04/02/2024 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 496 वें दिन भी जारी रहा,धरने की अध्यक्षता वीरभान हाबड़ी ने की, उन्होंने कैथल जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे और शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर निजीकरण की अपेक्षा सरकारी नियंत्रण में ही रखा जाए।

बलवंत रेतवाल ने कहा कि यह धरना ऐतिहासिकता को प्राप्त हुआ है, यह देश में पहला धरना है जो राजद्रोह जैसे मुद्दे के विरोध में जारी है, शिक्षा जैसे मुद्दों के लिए इतना लम्बा चलने वाला यह पहला धरना है,यह धरना पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। यह धरना गर्मी, सर्दी में भी लगातार जारी है और खराब मौसम में भी जारी रहा है,अब भी लगातार कई दिनों से मौसम खराब है लेकिन हमारा धरना जारी है ,जन शिक्षा अधिकार मंच के सहसंयोजक बलबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता पर हमला बोला जा रहा है, शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के नियुक्ति के अधिकार छिन लिए गए हैं।

आज इस अवसर पर इंद्र सिंह धानिया ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच की जायज मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए और जनहित में सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर देना चाहिए, सरकार को विचार करना चाहिए कि लोग सरकार के खिलाफ क्यों बोल रहे है , उनके सवाल यदि जायज है तो ऐसे सवालों को सुनना चाहिए और केवल सुनना ही नहीं चाहिए बल्कि सुनकर समाधान भी करना चाहिए और यदि उनके सवाल भ्रांतिवश है या उनकी ये भ्रांतियां हैं तो बातचीत करके उनकी भ्रांतियां दूर करना चाहिए, लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसा करना बेहद जरूरी होता है। इस ओर हरियाणा सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए। धरने पर भीम सिंह तितरम, रणधीर ढुंढ़वा, सतबीर प्यौदा, मामचंद खेड़ी सिम्बल, नफा रामगढ़, ईश्वर सिंह, रामेश्वर, दरबारा, राजीव,गोपी राम आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!