उच्चाधिकारियों से मिलकर शीघ्र करवाया जाएगा निर्माण कार्य पूरा

फर्रूखनगर में 50 बिस्तरों का बनवाया जा रहा है अस्पताल

गुरूग्राम, 29 जनवरी। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने आज फर्रूखनगर के उपमंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल का निरीक्षण कर यहां चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। फर्रूखनगर के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सरकार द्वारा करीब 13 करोड़ रूपए की लागत से यहां 50 बिस्तरों का अस्पताल बनवाया जा रहा है।

गुरूग्राम के सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने फर्रूखनगर अस्पताल परिसर के सभी कमरों, बरामदे, छतों, पानी की निकासी, बिजली आपूर्ति व जल आपूर्ति आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल ऑफिसरों को नियमित रूप से इस अस्पताल परिसर में सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए मलेरिया, तपेदिक, एड्स, गर्भवती महिलाओं व शिशु टीकाकरण अभियान, पोलियो उन्मूलन, आयुष्मान आदि योजनाओं से संबधित पर्याप्त प्रचार सामग्री लगाई जाए। जिससे कि यहां आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सके। सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने एक सप्ताह में एक्स रे रूम की सभी कमियों को दूर कर यह सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे कि मरीजों को एक्स रे करवाने के लिए अस्पताल से बाहर ना जाना पड़े।

सीएमओ ने बताया कि फर्रूखनगर के सामान्य अस्पताल का भवन पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है व अभी इसमें काम चल रहा है। इस बारे में वे उपायुक्त से बातचीत कर इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के प्रयास करेंगे। इस विषय में बिल्डिंग बना रहे लोकनिर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी। एसएमओ डा. कृष्णा मलिक ने सीएमओ को बताया कि अस्पताल में ओपीडी सेवाएं नियमित रूप से जारी हैं। गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी यहां की जा रही हैं। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग, खंडस्तरीय स्वास्थ्य शिक्षक अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!