गुरुग्राम बना अयोध्या – चारों तरफ़ भगवा ही भगवा – जय श्री राम के उद्घोष से हुआ शहर आध्यात्मिक नगर – छत्तीस बिरादरी का नज़र आया मिलन – भव्यता और दिव्यता का संगम

बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने निकाली भव्य, दिव्य और विलक्षण शोभायात्रा

शोभायात्रा में राममय हुए संत समाज, महिला शक्ति , युवा और किशोर वर्ग का आभार : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। दिनांक 28 जनवरी 2024, रविवार को गुरुग्राम में भव्य, दिव्य और विलक्षण शोभायात्रा का आयोजन प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम ने किया। इस शोभायात्रा का शुभारंभ ढोल, नगाड़ों और गाजे-बाजे के साथ हुआ, जिसमें रामभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इस शोभायात्रा में हुजूम नज़र आया परंतु पूरे अनुशासन के साथ। यह शोभायात्रा जितनी दिव्य थी उतनी ही मार्ग पर बनी रंगोली और भगवा रंग की वेशभूषा में साधु-संतों की टोली ने इसकी सुंदरता को भव्य रूप प्रदान किया।

जैसे-जैसे यात्रा बढ़ती गई लोगों का हुजूम बढ़ता गया। हर किसी के मुंह से यह निकल रहा था कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। प्रथम बार ऐसी झांकी दिखी मानो दिल्ली का गणतंत्र दिवस का आयोजन हो। यह यात्रा अविश्वसनीय व अलौकिक रही।

बोध राज सीकरी ने इसका पूरा श्रेय प्रभु को दिया और जनता जनार्दन को दिया, जिनमें राम बसता है। अपने संबोधन में बोधराज सीकरी ने ना जाने कितनी रामायण की चौपाई, जो उन्हें कंठस्थ थी, सुनाई।

स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने सीकरी जी के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उन्हें पगड़ी पहनाकर व अंग वस्त्र डालकर आशीर्वाद दिया। स्वामी उमानंद महाराज ने तो सीकरी जी को दशरथ कह कर संबोधित किया।

शोभायात्रा में परम श्रद्धेय आनंदमूर्ति गुरु माँ, महा मंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद जी महाराज और महा मंडलेश्वर स्वामी धर्म देव जी महाराज का ऑनलाइन आशीर्वचन रहा।

मार्गदर्शक टीम में श्री ओमप्रकाश कथूरिया वरिष्ठ उप प्रधान, राम लाल ग्रोवर महा मंत्री, अश्विनी वर्मा कोषाध्यक्ष ने अपना मार्गदर्शन दिया।

कोर टीम में प्रमोद सलूजा उप प्रधान, धर्मेन्द्र बजाज सह संयोजक, रवि मनोचा सह संयोजक, मनीष खुल्लर मंच संचालन का विशेष सहयोग रहा।

शोभा यात्रा के समन्वय कर्ता डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा और रमेश कालरा थे। आध्यात्मिक उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी धर्म देव जी के कृपा पात्र स्वामी उमानंद जी महाराज, गढ़ी हरसरू माँ वैष्णो मंदिर की संयोजिका पूनम माता जी और गोपी नाथ मंदिर अर्जुन नगर से गोसाई जी महाराज रथ पर शोभायमान थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सुधा यादव जी ने की। इसके अलावा श्री सुधीर सिंगला विधायक, श्री संजय सिंह विधायक की गरिमामयी उपस्थिति और नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष बीजेपी युवा नेता श्री कमल यादव की विशेष उपस्थिति रही। श्री नवीन गोयल (पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयोजक और कैनविन फाउंडेशन के सह संस्थापक) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

श्रीमती मधु आज़ाद, निवर्तमान महापौर और निवर्तमान पार्षद श्री कपिल दुआ स्टेज पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसान नेता अत्तर सिंह संधु, श्रीमती पूनम भटनागर अधिवक्ता व वरिष्ठ बीजेपी नेता की मौजूदगी रही।

उद्योग जगत से श्री दीपक मैनी, डॉक्टर अंशुल, श्री के.के गांधी और जाने माने अधिवक्ता श्री आर.एल शर्मा उपस्थित रहे।

श्री जगदीश ग्रोवर, महा नगर संघ चालक व उनके साथ श्री हरीश जी और श्री डॉक्टर अशोक दिवाकर ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सहयोगी संस्था में श्री सुरेंद्र खुल्लर और गजेंद्र गोसाई की अगुवाई में केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा, श्री अशोक आर्य जी की अगुवाई में केंद्रीय आर्य सभा, श्री प्रदीप कौशिक चेयरमैन जीएवी स्कूल, श्री के.सी मनचंदा हैप्पी मॉडर्न स्कूल, श्रीमती वीणा अरोड़ा नीलकंठ स्कूल और श्री यू.बी ग्रोवर गीता भवन स्कूल ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

मंच पर शोभायमान व्यक्तियों में डॉक्टर अशोक तनेज़ा, पी.के दत्ता, दिनेश नगपाल, राजेश सूटा, गिरिराज ढींगरा, कँवर भान वाधवा, श्री बाल कृष्ण खत्री, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री बी.डी पाहूजा, श्री पी.के मोंगिया, श्री कन्हैया लाल आर्य, श्री बिशन दास चुटानी, श्री रमेश चुटानी, डॉक्टर सर्वानंद आर्य, श्री चन्द्र शेखर तनेज़ा, जगदीश बंसल, सुभाष अरोड़ा, श्री धर्म सागर, श्री यदुवंश चुग शामिल रहे।

रास्ते में जिन लोगों ने अभिनंदन किया उनमें श्री एच.एस चावला, श्री भारत भूषण आर्य और श्री ओ.पी चुटानी की सहभागिता रही।

बता दें कि राम किशन गांधी श्री अशोक आज़ाद प्रेम मंदिर और श्री दलीप साहनी की टीम जैकमपुरा व श्री सतपाल नासा की टीम ट्रंक मार्केट में सभी ने शॉल से व माला से सीकरी जी का अभिनंदन किया।

रमेश मुंजाल और राज कुमार कथूरिया की वकीलों की टीम ने बोध आज सीकरी का रास्ते में स्वागत किया। रमेश मुंजाल ने सफ़ाई का बंदोबस्त बखूबी निभाया।

समापन समारोह में गुरुग्राम ज़िला के उपायुक्त श्री निशांत यादव ने ऑनलाइन उपस्थित होकर संबोधन दिया ।

बता दें कि शोभायात्रा में बंटी पाहुजा और श्री किशोरी लाल डुडेजा की राम लीला की मंडली, श्री सनातन धर्म सभा भीम नगर से दो झांकी, श्री कमल सलूजा की दुर्गा राम लीला की मंडली की दो झांकी, ऋषि मुनियों की झांकी, श्री गंगाधर खत्री की अर्जुन नगर की आदर्श राम लीला क्लब की झांकी विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही।

श्री गौरी शंकर मंदिर और सुधांशु जी महराज की संस्था विश्व ज्योति ने चंदोक जी और सुभाष ग्रोवर की अगुवाई में हाज़िरी भरी।

प्यारे लाल वर्मा अपनी स्वर्णकार बिरादरी और श्री गौरी शंकर के साथ मंच पर सीकरी जी को बधाई देने पहुँचे। मियांवाली बिरादरी का प्रतिनिधित्व श्री गिरिराज ढींगरा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री सुभाष अदलखा ने किया। युवा शक्ति में सौरभ सचदेव, दमन दीवान और उमेश ग्रोवर ने सहभागिता की।

महिला प्रकोष्ठ में संयोजिका ज्योत्सना बजाज, सह संयोजिका डॉक्टर अलका शर्मा और ज्योति वर्मा व साथी महिलायें श्रीमती सुषमा आर्य, पुष्पा नासा, पूजा खेत्रपाल, शशि बजाज, रचना बजाज, रीता, सिमरन बजाज, मीनाक्षी मुंजाल की उपस्थिति रही।

100 साधु समाज वृंदावन से, 50 विप्र वर शंख नाद के साथ, 500 से अधिक महिलायें, 1500 से अधिक स्कूली बच्चे, बीस तरह की झांकी, 10 तरह की संगीत की मंडली और ड्रोन से पुष्प वर्षा विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

इस आयोजन को करने में प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा। बता दें कि शोभायात्रा के रास्ते में नाश्ता, चाय, फल, स्नैक्स आदि की व्यवस्था ओम स्वीट्स, हरीश बेकरी, चावला कैटरर, डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा और श्री मोहित ग्रोवर की ओर से की गई। इसके अतिरिक्त श्री महिंदर अदलखा भीम आनंद ने चाय समोसा का इंतज़ाम किया।

दशहरा ग्राउंड आरडब्ल्यूए टीम श्री दलीप लूथरा प्रधान की अगुवाई में अत्यंत सहयोगी रही जिनके साथ श्री राजेश चानना, श्री सतीश आहूजा, श्री सुभाष ग्रोवर और श्री गोविंद आहूजा का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!