4.62 लाख मतदाताओं के साथ बादशाहपुर प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा हलका अप्रैल – मई 2024 में निर्धारित 18 वीं लोकसभा आम चुनावों के मतदान से पूर्व मतदाता संख्या में और हो सकती है बढोत्तरी – एडवोकेट हेमंत अम्बाला – भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ ) द्वारा प्रदेश के सभी 22 ज़िलों में कुल पंजीकृत मतदाताओं की ताज़ा संख्या को इस वर्ष 1 जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर अपडेट किया गया जिसका फाइनल प्रकाशन बीती 22 जनवरी 2024 को किया गया है. ताजा मतदाता सूचियों के अनुसार हरियाणा में अब कुल 1 करोड़ 97 लाख 25 हजार 257 रजिस्टर्ड मतदाता है जबकि गत वर्ष यह संख्या 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार 234 थी. बहरहाल, इसी बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने भारतीय चुनाव आयोग से आधिकारिक आंकड़े प्राप्त कर उनका अध्ययन और विश्लेषण कर बताया कि जहाँ तक गुरुग्राम जिले में मौजूदा चार विधानसभा हलकों का विषय है, तो ताज़ा आंकड़ों अनुसार ज़िले में सबसे अधिक मतदाता संख्या बादशाहपुर विधानसभा हलके में अर्थात 4 लाख 62 हजार 765 हैं. इनमें 2 लाख 44 हजार 499 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 18 हजार 266 हैं. हालांकि इस संख्या में ट्रांसजेंडर (किन्नर) मतदाता, दिव्यांग मतदाता, ओवरसीज ( एन.आर.आई.) मतदाता और सर्विस मतदाता शामिल की संख्या कितनी है और क्या वह सब इनमें शामिल हैं या नहीं, यह फिलहाल आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया है. बहरहाल, गत वर्ष 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित हुई बादशाहपुर विधानसभा हलके की मतदाता संख्या 4 लाख 29 हज़ार 363 थी. इस प्रकार गत एक वर्ष में इस विधानसभा हलके में 33 हजार मतदाता बढ़े हैं. बादशाहपुर में कुल 428 मतदान केंद्र हैं. बादशाहपुर हरियाणा प्रदेश का मतदाताओं की दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा हलका है. बहरहाल, बादशाहपुर के बाद जिले में सबसे अधिक मतदाता गुड़गांव हलका में 4 लाख 5 हज़ार 814 मतदाता हैं जो संख्या गत वर्ष 3 लाख 82 हजार 885 थी. इस प्रकार गुड़गांव हलके में बीते वर्ष से 23 हजार मतदाता बढ़े हैं. इस हलके में 351 मतदान केंद्र हैं. उसके बाद जिले में सोहना विधानसभा क्षेत्र हैं जहाँ वर्तमान में 2 लाख 70 हजार 259 मतदाता हैं जो संख्या गत वर्ष 2 लाख 52 हजार 399 थी. इस प्रकार एक वर्ष में इस हलके में करीब 18 हजार मतदाता बढ़े हैं. इसमें 244 मतदान केंद्र हैं. तत्पश्चात पटौदी ( आरक्षित) विधानसभा हलका हैं जहाँ 2 लाख 45 हजार 787 मतदाता हैं जो संख्या बीते वर्ष 2 लाख 40 हजार 635 थी. इस कारण एक वर्ष में करीब 5 हजार मतदाता बढ़े हैं. यहाँ 247 मतदान केंद्र हैं. हेमंत ने गत वर्ष के आंकड़ों के आधार पर बताया कि जनवरी, 2023 में गुरु गुरुग्राम जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 5 हजार 282 थी जो अब बढ़कर 13 लाख 84 हजार 625 हो गई है अर्थात बीते एक वर्ष में हिसार में मतदाताओं की संख्या करीब 80 हज़ार बढ़ी है. ज्ञात रहे कि गुड़गांव लोकसभा सीट में गुरूग्राम जिले के उक्त चार विधानसभा हलकों के अलावा रेवाड़ी जिले का बावल ( आरक्षित) विधानसभा हलका ( मतदाता 2 लाख 24 हजार 458) और रेवाड़ी विधानसभा सीट ( मतदाता 2 लाख 46 हजार 802 ) और मेवात जिले के तीनों विधानसभा सीटें – नूहं ( मतदाता 2 लाख 310), फिरोजपुर झिरका ( मतदाता 2 लाख 38 हजार 807) और पुनहाना ( मतदाता 1 लाख 99 हजार 43) भी शामिल है. इस प्रकार गुरुग्राम संसदीय ( लोकसभा) सीट के अंतर्गत पड़ने वाले तीन जिलों के कुल नौ विधानसभा हलकों में अब कुल मतदाता 24 लाख 94 हज़ार 44 अर्थात करीब 25 लाख मतदाता हैं. हेमंत ने यह भी बताया कि हालांकि दिसम्बर, 2021 में देश की संसद द्वारा निर्वाचन विधि (संशोधन) कानून, 2021 पारित किया गया था जिसे 29 दिसंबर, 2021 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई थी. हालांकि उक्त कानून को 1 अगस्त, 2022 से लागू किया गया. इसके द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में अन्य संशोधनों के साथ ही यह भी प्रावधान किया गया है कि हर वर्ष केवल 1 जनवरी को ही नहीं बल्कि 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को भी 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले स्थानीय निवासियों का नाम सम्बंधित क्षेत्र की मतदाता सूचियों में शामिल किया जा सकता है जिससे आगामी तीन माह अर्थात अप्रैल-मई 2024 में निर्धारित 18 वीं लोकसभा आम चुनावों के मतदान से पूर्व मतदाता संख्या में और बढोत्तरी हो सकती है. Post navigation सरकार ने गणतंत्र दिवस पर एमसीजी के लापरवाह SDO संजोग शर्मा को किया सस्पेंड …… बोधराज सीकरी प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन की कर्मठता लायी अद्भुत परिणाम ………