प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री : राव नरबीर सिंह

गुरुग्राम। भाजपा के रोहतक, हिसार व सिरसा लोकसभा क्लस्टर प्रभारी व राष्ट्रीय परिषद सदस्य राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में देश में ऐतिहासिक विकास हुआ है। पीएम के दूरदर्शी विजन से साल 2047 तक भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन जाएगा। देश की जनता लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर विकसित राष्ट्र के संकल्प को साकार करेगी।

पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह शनिवार को गांव चलो अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोरका व हयातपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि 2014 से पहले देश-प्रदेश बदहाल स्थिति में था। 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की केन्द्र में सरकार बनी। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत की ताकत का लोहा मनवाया वहीं समाज के अंतिम पायदान पर बैठक व्यक्ति को लाभांवित कर अनेक जनकल्याणकारी योजनाए लागू की। उन्होंने कहा कि आज देश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पीएम मोदी को श्रेय देते हुए राव ने कहा कि 500 सालों के बाद राम मंदिर का सपना साकार हुआ है। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हमें अपने जीवन में यह पल देखने का अवसर मिला।

सीएम के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को चरित्रार्थ किया है। 2014 से पहले हरियाणा में जितने भी मुख्यमंत्री बने उन्होंने अपने क्षेत्र का ही विकास करवाया। मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी जिलों का समुचित विकास कराया तथा अहीरवाल के साथ हो रहे भेदभाव को भी समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अहीरवाल के समर्थन से ही हरियाणा में सरकार बनती है लेकिन मनोहर लाल के अलावा किसी मुख्यमंत्री ने अहीरवाल का विकास नहीं कराया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मेरी मांग पर गुरुग्राम जिले के भांगरौला गांव में विश्वविद्यालय व खेडकी माजरा में मेडिकल कॉॅलेज की मांग पूरी की। इसके अलावा 9600 करोड़ की लागत से द्वारका एक्सप्रेस वे तथा 200 करोड़ की लागत से सोहना ऐलिवेटिड हाईवे बनाकर गुरुग्राम के विकास को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। कार्यक्र म में सुरेश नंबरदार ने बताया कि राव नरबीर सिंह ने मंत्री रहते हुए गांव ढोरका में 10 से 12 करोड़ की राशि विकास कार्यों के लिए दी। श्वेता यादव ने राव नरबीर सिंह द्वारा अपने मंत्री काल में करवाए गए विकास कार्यों पर गीत प्रस्तुत किया।

गांव ढोरका में पहुंचने पर राव नरबीर सिंह का ईश्वर सरपंच, सुरेश नंबरदार, मनीष,  सुनील पहलवान,  लाला त्यागी, जेपी यादव, राजेश यादव, राव देशराज, राव गजराज, सुभाष सरपंच, पुर्व सरपंच गुलाब सिंह, राव सूरजभान, राव रूपचंद, राममेहर ठेकेदार, ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व सरपंच धर्मपाल, रामेश्वर दयाल नंबरदार, देवदत्त शर्मा, गंगाबिशन नंबरदार, जितेन्द्र, महेन्द्र, सुनील यादव, मेजर वेदप्रकाश, सुरेश नंबरदार,  धर्मेंद्र यादव, रवि यादव, मनीष यादव, बिरेन्द्र यादव, थावर नंबरदार, मनीष शर्मा, पूनीत सैनी, लक्ष्मण यादव, मनीष यादव, राकेश यादव भांगरौला, बलबीर यादव, हरिसिंह, रामबीर यादव, दीनदयाल, करण यादव भांगरौला, बिल्लू आदि ने स्वागत किया। वहीं, हयातपुर में नरेन्द्र सरपंच, विपिन यादव, रमेश कौशिक, सुभाष यादव, रामकिशन यादव, प्रदीप शर्मा, पुरूषोत्तम कौशिक, रविन्द्र यादव, रतन सैनी, लख्मी सरपंच, अजाद मास्टर, मीर सिंह, ज्ञानी, अनिल यादव, प्रकाश यादव, ईश्वर सिंह, गोविन्द, रामू मिस्त्री, लीलू मैम्बर, हरिओम यादव, अजय मैम्बर, टिंकू, सुबे, ओमपाल, राहुल, गौतम, बिशन सिंह, लाल चंद, शिव नारायण फौजी, बिरेन्द्र सिंह, उमेद सिंह, प्रेम शर्मा, कुलदीप यादव, धर्म सिंह, परशुराम मैंबर, धर्मबीर, राजबीर मैंबर, सतीश मैंबर, सचिन शर्मा ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर राकेश यादव फाजिलपुर, पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद ब्रह्म यादव, पार्षद धर्मबीर, हरिओम सरपंच, धर्मपाल सरपंच, इंद्रजीत सरपंच, शेरसिंह सरपंच, लखन सरपंच, चेयरमैन महावीर, धर्मबीर पहलवान इस्लामपुर, अजीत पार्षद, देवेन्द्र शिकोहपुर, पोलजीत यादव, नीरज यादव फाजिलपुर, पंकज यादव,  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!