गुरुग्राम में प्रदूषण से जनता का बुरा हाल है

गुरुग्राम में पिछले एक सप्ताह से एयर क्वालिटी बेहद ख़राब है

गणतंत्र दिवस समारोह में गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त बनाने पर नगर निगम गुरुग्राम को प्रथम पुरस्कार देना गुरुग्राम की जनता के साथ भद्दा मज़ाक

गुरुग्राम, 27 जनवरी, 2024 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने गुरुग्राम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में गुरुग्राम में प्रदूषण की रोकथाम के लिए समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता द्वारा नगर निगम गुरूग्राम को प्रथम पुरस्कार देने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुरुग्राम में प्रदूषण से जनता का बुरा हाल है। पिछले एक सप्ताह से गुरुग्राम में एयर क्वालिटी बेहद ख़राब है और पूरा साल गुरुग्राम में एयर क्वालिटी बेहद ख़राब रहती है। गणतंत्र दिवस समारोह में गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त बनाने पर नगर निगम गुरुग्राम को प्रथम पुरस्कार देना गुरुग्राम की जनता के साथ भद्दा मज़ाक़ है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है। गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार द्वारा गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त बताना सबसे बड़ा झूठ है।

उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में 26 जनवरी को गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स पाँच सौ के पार था और आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार है, जो कि बेहद ख़राब स्थिति है। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ हरियाणा सरकार के मंत्री गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त बनाने पर नगर निगम को सम्मानित कर रहे थे तो दूसरी तरफ़ गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ख़राब स्थिति में 500 के पार था।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गुरुग्राम में प्रदूषण मुक्त करने के उपाय सिर्फ़ काग़ज़ों तक सीमित है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कूड़ा उठाने की बजाए जलाया जा रहा जिससे पॉल्यूशन और ज़्यादा बढ़ता है।उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में सफ़ाई व्यवस्था भी सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में भी गुरुग्राम सबसे गंदे शहरों में से एक है और 140 नंबर पर है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में निगम क्षेत्र के गाँवों के चारों तरफ़ गंदगी के ख़तते बना दिए गए हैं और जनता का बुरा हाल है।

उन्होंने सरकार से माँग की कि गुरुग्राम को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने के लिए सरकार को धरातल पर ठोस कार्य करना चाहिए।

error: Content is protected !!