पांच साल पूर्वे 28 फरवरी 2019 को एम्स को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने स्वीकृति तो दी लेकिन पांच साल तक एम्स का निर्माण किया नही : विद्रोही

अब 2024 में माजरा एम्स का शिलान्यास कर अहीरवाल की वोट हडपने का षडयंत्र तो कियो जायेगा लेकिन एम्स धरातल पर कब बनेगा, यह कोई नही जानता : विद्रोही

माजरा एम्स के लिए कोडियो के भाव जमीन देने वाले किसानों को नाम एससीओ नही किये गए और न हीे अभी उनको खेतों में आने जा रास्ता दिया गया : विद्रोही

27 जनवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि विगत छह माह से किया जा रहा मेरा यह आरोप अब सिद्ध हुआ है कि लोकसभा चुनाव में अहीरवाल की जनता को भावनात्मक रूप से ठगकर वोट हडपने के लिए फरवरी माह में माजरा एम्स का शिलान्यास किया जायेगा। विद्रोही ने कहा कि वीरवार को माजरा एम्स साईट का दौरा करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने स्थानीय लोगों को बताया कि संसद के बजट सत्र के बाद एम्स शिलान्यास की तारीख की घोषणा होगी और फरवरी माह में ही एम्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे। अब तो गुरूग्राम सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने ही स्वीकार कर लिया है कि एम्स का शिलान्यास लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पूर्व उसी तरह होगा जिस तरह पांच साल पहले लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व 28 फरवरी 2019 को मोदी केबिनेट ने मनेठी एम्स निर्माण करने की स्वीकृति दी थी ताकि लोगों को भावनात्मक रूप से ठगकर वोट हडपी जा सके।  

विद्रोही ने कहा कि पांच साल पूर्वे 28 फरवरी 2019 को एम्स को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने स्वीकृति तो दी लेकिन पांच साल तक एम्स का निर्माण किया नही। अब उसी तर्ज पर 2024 में माजरा एम्स का शिलान्यास करके अहीरवाल की वोट हडपने का षडयंत्र तो कियो जायेगा लेकिन एम्स धरातल पर कब बनेगा, यह कोई नही जानता क्योंकि जिस भाजपा सरकार की नीयत में हीे खोट हो, जिस सरकार के लिए एम्स जैसा स्वास्थ्य संस्थान भी वोट बैंक की औच्छी राजनीति का औजार हो, ऐसी फासिस्ट, जनविरोधी सरकार पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि उसकी कथनी-करनी एक है। वहीं विद्रोहीे ने कहा कि एक ओर माजरा एम्स शिलान्यास से वोट हडपने की चाले चली जा रही है, वहीं दूसरी ओर माजरा एम्स के लिए कोडियो के भाव जमीन देने वाले किसानों को नाम एससीओ नही किये गए और न हीे अभी उनको खेतों में आने जा रास्ता दिया गया जो सरकार की बदनियती को दर्शाता है। राव इन्द्रजीत सिंह का यह आरोप भी राजनीति से प्रेरित है कि विपक्ष एम्स पर लोगों को गुमराह कर रहा है। कटु सत्य यह है कि एम्स शिलान्यास की तारीख पर तारीख देकर भाजपा अहीरवाल को ठगती आ रही है। विपक्ष तो केवल एम्स निर्माण हो, इसके लिए प्रतिबद्धता दिखा रहा है।  

error: Content is protected !!