, आरोपी के विरूद्ध चोरी करने के संबंध में 26 अभियोग गुरुग्राम के विभिन्न थानों में अंकित है। गुरुग्राम : 24 जनवरी 2024 – दिनांक 23.01.2024 को थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दिनांक 21.01.2024 को किसी अज्ञात द्वारा सिकंदरपुर, गुरुग्राम में स्थित इसके कमरे का ताला तोड़कर आभूषण चोरी करने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम की पुलिस टीम में कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आज दिनांक 24.01.2024 को 01 आरोपी को सिकंदरपुर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी गांव वजीराबाद, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी के विरूद्ध चोरी करने के संबंध में 26 अभियोग गुरुग्राम के विभिन्न थानों में अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा व 01 रॉड बरामद की गई है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation समाजसेवी बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ मुहिम का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख 41 हजार पार ……. जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, नव मतदाताओं को सीटीएम ने दिलाई शपथ