शहर के रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ रोड, रेवाड़ी -दादरी रोड पर बनने वाले फाटक संख्या 3 व 59 का होगा 24 को होगा शिलान्यास

रेवाड़ी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों से रेवाड़ी जिले को करीब 200 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। रेवाड़ी शहर की पुरानी मांग रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ रोड व रेवाड़ी- दादरी रोड पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज इन योजनाओं में शामिल है। रेवाड़ी शहर के फाटक संख्या 3 व 59 पर रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों का यातायात सुगम हो सकेगा और शहर को जाम से राहत मिलेगी। इसके साथ ही रेवाड़ी के कुंड- खोल -मंदौला करीब 18 किलोमीटर सड़क व रेवाड़ी- शहांजापुर रोड का आधिकारिक शुभारंभ किया जाएगा। रेवाड़ी- शाहंजापुर रोड का निर्माण करीब 40 करोड रुपए व कुंठ -खोल -मंदौला 18 किलोमीटर सड़क का निर्माण करीब 42 करोड रुपए में पूर्ण हुआ है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को इन योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास चंडीगढ़ से करेंगे। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले के 6 पशु चिकित्सालय भवनों का आधिकारिक शुभारंभ भी 24 को होने जा रहा है जिनमें में गुरावड़ा गांव के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर करीब 35 करोड रुपए , बवाना गुर्जर गांव के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 31 लाख रुपए, निमोठ गांव में बनाए गए पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 32 करोड रुपए, औलांत गांव के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर 32 करोड रुपए, जाडरा गांव के पशु चिकित्सालय पर 32 करोड रुपए, दरौली के पशु चिकित्सालय भवन निर्माण पर करीब 31 करोड रुपए राशि खर्च की गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री इंद्रजीत ने कहा कि उनके प्रयासों से रेवाड़ी जिले को विकास की विभिन्न योजनाएं पिछले दिनों मिली है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर के भाडावास फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की सहायता से बनाए गए रेवाड़ी के नारनौल रोड से झज्जर रोड बाईपास का शुभारंभ कर दिया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से रेवाड़ी के बनाए गए आउटर बाईपास का करीब 8 किलोमीटर का हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया है जिससे लोगों का आना-जाना सुलभ हुआ है। राव ने कहा कि रेवाड़ी नारनौल मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। इसी तरह रेवाड़ी -पटौदी -गुरुग्राम राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से धारूहेड़ा के आउटर बाईपास व कापड़ीवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया गया जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। रेवाड़ी बावल रोड का चौड़ीकरण कर उसे चार लेन का बनाया गया है।

error: Content is protected !!