लोकसभा व विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के पास विकास व जनहित का कोई माडल नही है, इसलिए वे साम्प्रदायिक व दागी धर्मगुरूओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का जुगाड़ भिडा रही है : विद्रोही

विगत दो सालों में भाजपा खट्टर सरकार ने सत्ता दुरूपयोग से राम रहीम को 232 दिन जेल से बाहर आने पैरोल व फ्रलो दी है जो सत्ता का नग्न दुरूपयोग है : विद्रोही

21 जनवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के पास विकास व जनहित का कोई माडल नही है, इसलिए वे साम्प्रदायिक व दागी धर्मगुरूओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का जुगाड़ भिडा रही है। विद्रोही ने कहा कि राम रहीम को दसवीं बार जेल से बाहर निकालकर भाजपा ने खुद मान लिया है कि वोट लेने के लिए उनके पास ऐसा कुछ नही है जिसके बल पर जनता से वोट मांग सके। तभी तो ब्लात्कार आरोप में जेल सजा काट रहे सच्चा सौदा डेरामुखी गुरमीत राम रहीम को नौंवी बार 50 दिन की पैरोल दी गई है। विगत दो सालों में भाजपा खट्टर सरकार ने सत्ता दुरूपयोग से राम रहीम को 232 दिन जेल से बाहर आने पैरोल व फ्रलो दी है जो सत्ता का नग्न दुरूपयोग है। हत्या व ब्लात्कार आरोप में मृत्युपर्यन्त जेल सजा काट रहे राम रहीम के प्रति ऐसी मेहरबानीे समझ से परे है। दुर्भाग्य से राम रहीम पर भाजप की दर्शाये जा रहे ऐसे रहम पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट भी हस्ताक्षेप करने को तैयार नही है। आमजन जेलों में सडते रहते है, पर उन्हे कानून सम्मत भी राहत नही मिलती, वहीं राम रहीम जैसे प्रभावशाली लोग सत्ताधारियों की मेहरबानी से जेल में रहने की बजाय बाहर शान से रहते है।  

विद्रोही ने कहा कि जब भाजपा वोट हडपने के लिए ब्लात्कार व हत्या दोष में सजा काटने वाले अपराधियों से हाथ मिलानेे को तत्पर है जो सहज अनुमान लगा ले कि भाजपा खट्टर सरकार ने विकास व जनहित के नाम पर ऐसा कुछ नही किया जिसके बल पर वे आजन से वोट मांग सके। इसलिए अब भाजपा साम्प्रदायिक उन्माद, नफरत, बटवारे की राजनीति द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनावी वैतरणी पार करने की फिराक में है। अब जनता को विचारना होगा कि वे साम्प्रदायिक उन्माद, नफरत, बटवारे की भाजपाई-संघीयों के राजनीतिक जाल में फंसकर अपने पैरों पर कुल्हाडी मारती है या जनमुद्दों, भाजपा सरकार के वादों, क्रियाक्लापों को तोलकर वोट का फैसला करके अपना, देश व समाज का भविष्य उज्जवल तय करना चाहती है। विद्रोही ने कहा कि प्रदेश, देश व निजी हित में मतदाता के सामने कांग्रेस ही ऐसा विकल्प है जो उनके भविष्य को उज्जवल कर सकती है व सभी का समान विकास व हित कर सकती है।   

error: Content is protected !!