गुरुग्राम : 16 जनवरी 2024 – पुलिस चौकी सैक्टर-93 गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में शामिल 02 शातिर बदमाशों को दिनांक 13/14.01.2024 को काबू किया। आरोपियों की पहचान वरुण उर्फ पोंडी निवासी हरसरू, गुरुग्राम उम्र-30 वर्ष व हितेश निवासी गढ़ी, गुरुग्राम उम्र-32 वर्ष के रूप में हुई।

आरोपी वरुण को मार्च 2023 में कंपनियों में टैंकर के माध्यम से पानी डालने वाले एक व्यक्ति से पानी डालने की एवैज में जबरन उगाही करने, उगाही के रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देने व उस व्यक्ति के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में हरसरू, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में आरोपी पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में अभियोग अंकित है।

आरोपी हितेश को अवैध हथियार रखने के मामले में गढ़ी, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में आरोपी पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में अभियोग अंकित है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी हितेश की निशानदेही पर 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये इनके विरुद्ध दर्ज पुराने मामलों में जमानत पर बाहर आए हुए हैं। आरोपियों के रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी वरुण पर मारपीट, छीना झपटी, जबरन उगाही, गैंबलिंग एक्ट, शस्त्र अधिनियम, हथियार के बल पर लूट के संबंध में 12 अभियोग अंकित है जबकि हितेश पर मारपीट, जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम, लूट की योजना बनाने, जबरन उगाही, छिना झपटी, प्रिजन एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत 27 अभियोग अंकित हैं। गहन पूछताछ के बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!