अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर निगम की लगातार कार्रवाई जारी

– शनिवार को गोल्फ कोर्स रोड़ पर 203 अवैध विज्ञापनों को हटाया गया

– डीएलएफ, मर्सिडीज, एक्सिस बैंक, एमजीएफ टोयोटा, मैकडोनाल्ड, बीकानेरवाला व महिन्द्रा सहित कई कंपनियों के विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की गई

गुरूग्राम, 13 जनवरी। अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गोल्फ कोर्स रोड़ से 203 अवैध विज्ञापनों को हटाया गया। इनमें 8 पायलोन, 2 वॉलरैप तथा 193 फ्लैग पोस्टर शामिल हैं।

शनिवार को डीटीपी सुमित मलिक, एटीपी सिद्धार्थ, एई दलीप यादव, जेई सतेन्द्र, अंजुबाला सहित इनफोर्समैंट टीम गोल्फ कोर्स रोड़ पर पहुंची। यहां पर काफी संख्या में पायलोन, वॉलरैप व फ्लैग पोस्ट लगे हुए थे। टीम ने सभी विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान डीएलएफ, मर्सिडीज, एक्सिस बैंक, एमजीएफ टोयोटा, मैकडोनाल्ड, बीकानेरवाला व महिन्द्रा सहित कई कंपनियों के विज्ञापनों को हटाया गया।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने सभी कंपनियों, बिल्डरों तथा विज्ञापन एजेंसियों से कहा है कि अगर वे नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार के विज्ञापन का प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो नियमानुसार स्वीकृति लें तथा निर्धारित फीस जमा करके अपने विज्ञापनों का प्रदर्शन करें। नगर निगम गुरूग्राम अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए लगातार अभियान चलाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!