मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के विकास में नहीं छोड़ी कोई कसर गुरूग्राम। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पूरी तरह हर कसौटी पर खरी उतर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार में जहां गरीबों का कल्याण हुआ है, वहीं देश का मान-सम्मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को प्रत्येक व्यक्ति एक उत्सव के रूप में मनाएं तथा घर घर दीयें जलाएं। पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव साढराना तथा भांगरौला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। लोगों ने राव नरबीर सिंह का फूलमालाओं, पगड़ी तथा स्मृति चिह्न के साथ जोरदार अभिनंदन किया। निगम पार्षद राकेश यादव, कुलदीप यादव, धर्मबीर भी उनके साथ थे। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सरकार द्वारा पिछले लगभग 10 वर्षों में शुरू की गई प्रमुख योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के भारत तथा आज के हिंदुस्तान में दिन-रात का अंतर है। जिसका श्रेय हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इसलिए देश को विकास के शिखर पर ले जाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री के हाथों को और मजबूत करना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि पिछली योजना में जब वे प्रदेश में मंत्री बने तो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित गुरुग्राम जिले में ऐतिहासिक कार्य कराएँ गए। भांगरौला में विश्वविद्यालय, फरूखनगर में सरकारी कॉलेज, बाईपास सहित जनहित के बड़ी योजनाओं को मंजूरी दिलाई वहीं क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं रहा जहां विकास कार्य नहीं हुए हो। सोहना एलिवेटिड़ हाईवे, द्वारका एक्सप्रेस वे, गुरुग्राम में अंडरपास व फ्लाईओवर सहित अनेक बड़ी परियोजनाएं उन्होंने मुख्यमंत्री से मंजूर कराई। राव ने कहा कि आज भी मेरी जनसभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ तथा लोगों का मिल रहा समर्थन साफ बता रहा है कि उनके तथा प्रदेश सरकार के कार्यकाल से लोग पूरी तरह संतुष्ट है। साढऱाना गांव में आयोजित जनसभा में पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने हिमांशु को सीए बनने पर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पार्षद मनोज यादव, बिल्लू सरंपंच साढराणा, सुभाष नंबरदार, योगेन्द्र, लाल साहब यादव, मंजीत यादव, रामकुंवार यादव, रोहताश, पवन, जयप्रकाश शर्मा, रामकंवल, सतपाल यादव, डा. सुंदर, मांगेराम फौजी, धर्मेंद्र मीणा, राजबीर प्रधान, भीम सुबेदार, पंकज तोमर, कमल सोलंकी, ईश्वर सरपंच भांगरोला, राव हरि सिंह, धनसुख, गणेशी पंडित, कुडिया राम, हरिओम, ठाकरदास, खुशीराम, निहाल प्रजापति, धर्मपाल, ज्योति यादव, पवन, अमित, बिट्टू, नरेन्द्र, नवीन, पंडित नरेश, राजबीर, धीरज, सेवा राम, सुरेश, तरूण, सत्यवीर, राजू यादव, सतीश झुंडसराय, रामबीर यादव, सतीश सरपंच, राजबीर पंडित, अजीत, विजयपाल, जयपाल, सहरावत, महावीर, दयाराम, बलवान सिंह, राकेश, विजय पार्षद, रोहताश नंबरदार, ठाकर दास नंबरदार, हरिओम नंबरदार, नरेश, निक्कू, रोहताश, निहाल, राजू, मुरारी पंडित, देवेन्द्र धानावास सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पिछले चार साल में कम हुआ विकाससाढऱाना व भांगरौला के लोगों ने राव नरबीर सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की दिल खोलकर सराहना करते हुए कहा कि 2014 से 2019 तक क्षेत्र में विकास के बहुत कार्य हुए। विश्वविद्यालय की स्थापना, फ्लाई ओवर व अंडर पास, कम्युनिटी सेंटर, सडक़ सहित ऐसा कोई काम नहीं जो राव नरबीर सिंह के मंत्री काल में नहीं हुआ हो। पिछले साढ़े चार साल में विकास के कार्य काफी कम हुए जिसके चलते राव नरबीर सिंह को क्षेत्र की जनता याद कर रही है। Post navigation अवैध विज्ञापनों के खिलाफ नगर निगम की लगातार कार्रवाई जारी दिव्या पाहुजा हत्याकांड में 02 और आरोपी गिरफ्तार, मृतिका दिव्या पाहुजा का शव भी बरामद