मुख्यमन्त्री उडनदस्ता व आबकारी विभाग की अवैध बार पर कार्यवाही, विदेशी शराब बरामद

संयुक्त टीम द्वारा अवैध बार संचालक के विरूद्व रेड की कार्यवाही की गई

अमित पुत्र बागेश्वर नई दिल्ली को रेस्टोरेंट में अवैध बार चलते हुए पाया गया

अलग-अलग ब्रांड की शराब के खाना के साथ बिल बनाये गए

फतह सिंह उजाला 

मानेसर 12 जनवरी । मुख्यमन्त्री उड़नदस्ता गुरूग्राम को सूचना प्राप्त हुई कि   बीबी कंपनी  त्रेहान लिरिक्स मॉल    सैक्टर 85 थाना खेडकीदौला क्षेत्र में अमित पुत्र बागेश्वर  निवासी मकान नंबर 14, नजदीक तालाब जोनापुर, नई दिल्ली द्वारा रेस्टोरेंट में अवैध बार चलाया जा रहा है।

उपलब्ध इसी सूचना के आधार पर  मुख्यमंत्री उडनदस्ता, आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा  बीबी कंपनी  त्रेहान लिरिक्स मॉल  सैक्टर 85 पहुंचकर रेड की गई। मौका पर अमित पुत्र बागेश्वर वासी मकान नंबर 14, नजदीक तालाब जोनापुर, नई दिल्ली हाजिर मिला। अमित से बार चलाने से सम्बन्धित कागजात मांगे गए जो कोई कागजात प्रस्तुत नही कर सका। आबकारी निरीक्षक द्वारा रेस्टोरेंट के बिल भी चैक किए गए बिल पर अलग-अलग ब्रांड की शराब के खाना के साथ बिल बनाये गए थे।

बीबी कंपनी त्रेहान लिरिक्स मॉल  रेस्टोरेंट में अलग-अलग ब्रांड की कुछ भरी हुई व कुछ आधी अंग्रेजी, विदेशी शराब व बीयर की 68 बोतल रेस्टोरेंट से बरामद की गई। अवैध बार चलाने के सम्बन्ध में आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार की शिकायत पर अमित पुत्र बागेश्वर वासी मकान नंबर 14, नजदीक तालाब जोनापुर, नई दिल्ली के विरूद्ध आबकारी अधिनियम धारा के तहत थाना खेडकीदौला में  मामला दर्ज किया गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!