विधायक सत्यप्रकाश जरावता और भाजपा नेता मनीष यादव ने विकसित भारत बनाने की दिलवाई शपथ

अधिकारियों ने सुनी जनसमस्याएं

गुरूग्राम, 6 जनवरी। गुरूग्राम जिला में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को गांव कारोला व चंदू में पहुंची। ग्रामीणों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

गांव कारोला में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का भविष्य सुरक्षित करने में जुटी हुई है। गरीब को उसका हक दिलाना ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है, जो अब साकार हो रहा है।

गांव चंदू में मुख्य अतिथि केे तौैर पर उपस्थित भाजपा प्रदेश सचिव मनीष यादव ने कहा कि पात्र परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों का जीवनस्तर सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
इन दोनों कार्यक्रमों में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खेल विभाग, पशुपालन विभाग, जिला रैडक्रास सोसायटी, समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला सैनिक बोर्ड, आयुष विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक की ओर से स्टाल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड में शुद्धिकरण करने, राशन कार्ड बनाने सहित लोगों की जनसमस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली।

इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार आशीष मलिक, फर्रूखनगर पंचायत समिति के चेयरमैन सुधीर यादव, जिला पार्षद यशपाल सिंह, सरपंच विकास यादव, सरपंच रोहतास कुमार, जिला परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, प्राचार्य नंद किशोर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!