गुरूग्राम : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने टयूलिप वायलेट सोसायटी सैक्टर-69 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 108वां एपिसोड बूथ नंबर 383, 384, 385 मन की बात रेडियो कार्यक्रम को सोयायटी के लोगो के साथ देखा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से कहा कि राष्ट्र प्रथम है। इससे बडा कोई मंत्र नहीं। इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएंगे। इस मौके पूर्व मंत्री राव नरबीर ने कहा कि 22 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में श्री राम मंदिर का उदघाटन करें, तो आप भी उस दिन को अपने मंदिर में दिये जलाकर दिवाली की तरह उसे बनाए। उन्होंने कहा जब से हरियाणा में भाजपा पार्टी आई है, तब से गुरूग्राम में कितना विकास हुआ है। भाजपा सरकार से पहले गुरूग्राम का क्या हाल था और अब गुरूग्राम में कितना विकास हुआ है। आप सभी जानते है। पूरे हरियाणा का 62 से 68 प्रतिशत रेवेन्यु अकेला गुरूग्राम देता है। भाजपा सरकार में गुरुग्राम में विकास के बहुत परियोजनाओं पर काम हुआ है। लगभग दस साल पहले सारा गुरूग्राम जगह-जगह जाम में फंसा रहता था, लेकिन मोदी-मनोहर की बदौलत गुरूग्राम को विकास में नई पहचान मिली। लोक निर्माण मंत्री रहते हुए मैंने 9600 करोड की लागत से बने द्वारका एक्सप्रेस वे को मंजूर कराया था। वहीं सोहना एलिवेटिड हाइवे जो 1900 करोड में बनकर तैयार हुआ, जिससे आप राजीव चौक से सोहना 15 से 20 मिनट में पहुंच सकते है। 2014 से पहले एयरपोर्ट जाने पर बडी परेशानियों का सामना करना पडता था, जिससे की लोगों की फलाईट भी निकल जाती थी, जिसे मैंने अपने कार्यकाल में एसपीआर रोड को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मंजूरी दिलाई। जिससे सहित अनेक सडक परियोजनाओं को मंजूरी दिलाकर गुरूग्राम को जाम की समस्या से राहत दिलाई। जिससे पुराने गुरूग्राम से बादशाहपुर जाने में जाम का सामना नहीं करना पडता। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद धर्मबीर, सोसाइटी प्रधान पूजा आनंद, पूर्व प्रधान कैप्टन आरके यादव, मुकेश कांगडा, निरंकार ऑबराय, विक्रम पंडित, धर्म नंबरदार, वेद यादव, चेयरमैन बिरेन्द्र यादव, पोलजीत यादव, नीरज यादव फाजिलपुर, जोगिन्द्र यादव, संगीता कांगडा, सोहनलाल गुप्ता, ओमप्रकाश, ईरशाद अली आदि मौजूद रहे। Post navigation बसई गाँव में 21 लोगों की कमेटी गठित, अवैध टैक्स व्यवस्था के लिए खिलाफ लड़ेगी लड़ाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम से किया एक मुश्त व्यवस्थापन-2023 योजना का शुभारंभ