गुरुग्राम – गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में सरकार द्वारा गलत ढंग से लगाए गए गृह एवं संपत्ति कर समाप्त करने के लिए आज गांव बसई में सामाजिक न्याय संगठन की पंचायत हुई। पंचायत में गांव के सम्मानित नागरिक शामिल हुए। इस आन्दोलन की लड़ाई लड़ने के लिए पंचायत में गांव के 21 लोगों की कमेटी गठित की गई। इससे पहले गाड़ोली गाँव तथा डुंडाहेडा में भी पंचायत की गई जहां पर क्षेत्र के लोगों की कमेटी बनाई गई। पंचायत में बोलते हुए बीरू सरपंच ने कहा कि अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है, तभी लोगों को उनका हक मिलता है। आज निगम क्षेत्र के सभी गाँव मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, जहां पहले सरपंच द्वारा गाँव की समस्याओं का समाधान हो जाया करता था आज निगम बनने के लिए गाँव की करोड़ों अरबों रूपये की पंचायत जमीन सरकार हजम कर गई उसके बाद भी अनाप शनाप हाउस टैक्स, प्रोपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज लगाकर जबरन अवैध उघाई हो रही है, जिसे अब जनता बर्दास्त नही करेगी। इस मौके पर अटलबीर कटारिया, उदयवीर सरपंच, अशोक सरपंच, वीरेंद्र यादव निवर्तमान पार्षद, सूबेदार केसवराम सरपंच, संदीप गाडौली, अनूप कटारिया सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।   

 बीरू सरपंच ने कहा कि गुरुग्राम के जनता ने गुरुग्राम नगर-निगम की टैक्स प्रणाली हाउस टैक्स, प्रोपर्टी टैक्स, डेवलपमेंट चार्ज तथा गाँव में निर्माण के लिए नक्शे पास कराने की नियम के विरोध में आंदोलन छेड़ दिया है और जनता समाजिक न्याय संगठन के बनेर तले इस लड़ाई को आखिरी अंजाम तक पहुंचाने का कार्य करेगी। समाजिक न्याय संगठन द्वारा जिला उपायुक्त को 19 दिसम्बर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया है, जिसके बाद जिला उपायुक्त से मिलकर पदाधिकारियों ने जनता की मांगे भी रखी थी। बीरू सरपंच ने कहा कि जनता दिल्ली सरकार की तर्ज पर गुरुग्राम नगर निगम के ग्रामीण इलाकों को भी टैक्स मुक्त करने की मांग कर रही है, जिसके लिए जगह जगह गाँव गाँव पंचायतें हो रही है। आज गांव बसई में भी फिर पंचायत हुई और लोगों ने अपने अपने विचार रखे तथा 21 लोगों की कमेटी बनाकर आगे की रणनीति पर अहम बातचीत हुई।

error: Content is protected !!