उज़्बेकिस्तान प्रतिनिधि मंडल ने ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय सुखराली का किया दौरा गुडग़ांव। उज़्बेकिस्तान नामांगण विश्वविद्यालय के एक शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सुखराली का दौरा किया । उज्बेकिस्तान के नामांगण इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एक शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी विद्यालय का दौरा किया । इस प्रतिनिधिमंडल में उज्बेकिस्तान विश्वविद्यालय के चार शिक्षाविदों के संसदीय दल में विदेशी भाषा विभाग की प्रमुख डॉ खोशीमोवा दिलदोरा, सुसायनोवा मुनिषा, इब्रागिमोवा रायहोना, तुराक्षानोवा खोसियात, जोकि नामांगण इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी उज़्बेकिस्तान में पीएचडी एवम रिसर्च कर रहे है, इसमें शामिल रहे । उनके साथ कर्गिस्थान की ओश स्टेट यूनिवर्सिटी के विदेशी भाषा एवं इंटर कल्चरल संचार विभाग की प्रोफ़ेसर एब्डीकेडीरोवा सुइता एवं अंग्रेजी फोनेटिक्स व ग्रामर विभाग की सीनियर प्रवक्ता नाजारोवा मखलियो माही भी शामिल रहीं । राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सुखराली पहुंचने पर छात्राओं ने फूलमाला व तिलक करके सभी का स्वागत किया एवं उज़्बेकिस्तान के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल से खोशीमोवा दिलदोरा ने माता सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की । उन्होंने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय सुखराली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन के तहत पहली से तीसरी कक्षा एवम लाइब्रेरी लैब का दौरा किया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ पढ़ाई को लेकर विस्तार से चर्चा भी की और अन्य शिक्षिकाओं से यहां के शिक्षा के प्रारूप को भी जाना। निपुण मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि यह शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल पहले भी हरियाणा के कई विश्वविद्यालयों का दौरा कर चुका है । इसी कड़ी में हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी निपुण पाठ्यक्रम जिसमें हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी भाषा की पुस्तकों, टीचर संदर्शिका, वर्कबुक, एवम संपर्क एस बॉक्स के बारे में अध्यापकों एवम बच्चों के साथ विस्तार से बातचीत की गई । विद्यालय की हेड टीचर नीतू जाखड़, सरकारी विद्यालय टीकरी की प्रधानाचार्या स्नेहलता मान, फरीदाबाद की जिला एफएलएन समन्वयक अविनाशा शर्मा, अध्यापिका ज्योति रानी, नीरज, अध्यापिका पूनम सहरावत, अनिता और रेणु एवम अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे l उज्बेकिस्तान विश्वविद्यालय के छः शिक्षाविद मंडल ने निपुण हरियाणा के अन्तर्गत अध्यापक प्रशिक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की । उन्होंने हरियाणा शिक्षा विभाग के इस मिशन एवं एफएलएन प्रोग्राम की काफी तारीफ भी की । इस प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन कसाना से भी औपचारिक मुलाकात की एवम उन्हें नामांगण इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के आगामी अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का निमंत्रण भी दिया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमारी दहिया ने अपने अति व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण वीडियो कॉल द्वारा बातचीत कर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और निपुण गुरुग्राम मिशन के बारे में विस्तार से बताया । उज्बेकिस्तान के इस शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का भी दौरा किया । मनोज कुमार लाकड़ा को उज़्बेकिस्तान में किया जा चुका है सम्मानितहरियाणा शिक्षा विभाग के भारतीय दल ने भी पिछले साल उज्बेकिस्तान में नामांगण इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी का दौरा किया था । इस दौरान निपुण मिशन के जिला नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने नामांगण विश्वविद्यालय में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में “यूज़ ऑफ आईसीटी इन एजुकेशन” विषय पर अपने प्रस्तुति भी दी थी । नामांगण विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रेक्टर ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया है । इसी कड़ी में उज्बेकिस्तान के इसी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के कई तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम एवं कई तकनीकी कोर्सों के लिए करारनामा किया है एवं इसमें सरकारी विद्यालयों का दौरा भी शामिल है । Post navigation अलविदा वर्ष-2023….. शहरवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे साल भटकना पड़ा इधर-उधर दृष्टिबाधित का सहयोग मानवता की सबसे बड़ी सेवा : पवन जिंदल